Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

चूरू जिला दर्शन - चूरू जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Churu District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में चूरू जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Churu Zila Darshan - इस पोस्ट में चूरू जिले का सामान्य परिचय, चूरू जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, चूरू जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, चूरू के प्रमुख मंदिर, चूरू के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, चूरू जिले के खनिज, चूरू के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं चूरू के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

चूरू जिले का सामान्य परिचय

  • चूरू जिले की स्थापना चूड़ा जाट ने 1620 ईस्वी में की थी।
  • 6 मंजिली सुराणा हवेली कहां की प्रसिद्ध है - चूरू की।
  • चुरू जिले का क्षेत्रफल कितना है : 16830 वर्ग किलोमीटर।
  • राजस्थान के एकीकरण पूर्ण होने के तहत 1 नवंबर 1956 को चूरू को जिले का दर्जा प्राप्त हुआ था।
  • चूरू जिला वर्तमान में राजस्थान के बीकानेर संभाग के अंतर्गत आता है।
  •  चुरू की अक्षांशीय स्थिति : 27 डिग्री 24 मिनट उत्तरी अक्षांश से 29 डिग्री उत्तरी अक्षांश तक।
  •  चूरू की देशांतरीय स्थिति : 73 डिग्री 44 मिनट पूर्वी देशांतर से 75 डिग्री 41 मिनट पूर्वी देशांतर तक।

चुरू जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

 गोगा मेला : यह मेला चूरू जिले के ददरेवा में भाद्रपद कृष्ण नवमी (गोगा नवमी) को भरता है।
 भूभता सिद्ध का मेला : यह मेला चुरू जिले में चंगोई (तारानगर) में भादवा सुदी सप्तमी को भरता है।
 सालासर बालाजी का मेला : यह मेला सालासर चूरू में चैत्र एवं कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।

चुरू जिले के प्रमुख मंदिर

  • सालासर बालाजी का मंदिर 
  • शीर्षमेडी, ददरेवा 
  • तिरुपति बालाजी का मंदिर, सुजानगढ़

चूरू जिले के पर्यटन स्थल

  • चूरू का किला (चांदी के गोले दागने वाला किला )
  • ताल छापर वन्यजीव अभयारण्य (काले हिरण एवं कुरजा पक्षी की शरण स्थली )
  • साहवा गुरुद्वारा 
  • बिनादेसर का किला 
  • दुधवा खारा 
  • धर्म स्तूप

चुरू जिले के प्रश्नोत्तर | Churu GK Questions

  • राजस्थान का सर्वाधिक तापांतर वाला जिला कौन सा है - चूरू जिला 
  • राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला एवं गर्म स्थान कौन सा है - चूरू 
  • राजस्थान का प्रथम सहकारी क्षेत्र का महिला मिनी बैंक कहां स्थित है - सालासर (चुरु) में।
  • राजस्थान का सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है - चूरू।
  • ताल छापर वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है - चूरू में।
  • राजस्थान का कौनसा जिला सर्दियों में सर्वाधिक ठंडा एवं गर्मियों में सर्वाधिक गर्म होता है - चूरू जिला।
  • चंदन की मूर्तियों के काम के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है - चूरू जिला।
  • सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र संवत्सर कोटसर किस जिले में स्थित है - चूरु जिले में।
  • गंधेली साहवा लिफ्ट नहर का दूसरा नाम क्या है - चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर।
  • नोहर साहवा लिफ्ट नहर से किस जिले को जल उपलब्ध होता है - चूरु जिले को।
  • सिखों का सबसे बड़ा मेला कहां लगता है - साहवा, चूरू में।
  • बिग्गाजी स्मारक कहां स्थित है - सुजानगढ़ (चूरू) में।
  • चूरू की प्रमुख हवेलियां कौन सी है : सुराणा के हवामहल, मंत्रियों की मोती हवेली, रामविलास गोयंका की हवेली, दानचंद चोपड़ा की हवेली आदि।
 यह भी पढ़े:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में चूरू जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Churu Zila Darshan - इस पोस्ट में चूरू जिले का सामान्य परिचय, चूरू जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, चूरू जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, चूरू के प्रमुख मंदिर, चूरू के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, चूरू जिले के खनिज, चूरू के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं चूरू के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Churu District GK in hindi, Churu Zila Darshan, Churu Jila Darshan, Churu GK in Hindi, Churu Zila parishad, Churu district judge collector city photo pincode distance train.