Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

चित्तौड़गढ़ जिला दर्शन - चित्तौड़गढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Chittorgarh District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में चित्तौड़गढ़ जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Chittorgarh Zila Darshan - इस पोस्ट में चित्तौड़गढ़ जिले का सामान्य परिचय, चित्तौड़गढ़ जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, चित्तौड़गढ़ जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, चित्तौड़गढ़ के प्रमुख मंदिर, चित्तौड़गढ़ के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, चित्तौड़गढ़ जिले के खनिज, चित्तौड़गढ़ के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं चित्तौड़गढ़ के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

चित्तौड़गढ़ जिले का सामान्य परिचय

  •  चित्तौड़गढ़ के उपनाम/प्राचीन नाम : खिजराबाद, राजस्थान का गौरव, शक्ति एवं भक्ति का नगर।
  • चित्तौड़गढ़ का क्षेत्रफल कितना है :10856 वर्ग किलोमीटर।
  •  चित्तौड़गढ़ की अक्षांशीय स्थिति : 23 डिग्री 32 मिनट उत्तरी अक्षांश से 25 डिग्री 13 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  चित्तौड़गढ़ की देशांतर स्थिति : 74 डिग्री 12 मिनट पूर्वी देशांतर से 75 डिग्री 49 मिनट पूर्वी देशांतर तक।
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग के तीन साके प्रसिद्ध है।

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार

 राम रावण का मेला : यह मेला चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी क्षेत्र में चैत्र शुक्ला दशमी को भरता है।
 मातृकुंडिया का मेला : यह मेला चित्तौड़गढ़ के राशमी हरनाथपुरा क्षेत्र में वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
 मेवाड़ उद्योग उत्सव : यह चित्तौड़गढ़ में दिसंबर माह में आयोजित होता है।
 सांवलिया जी का मेला : यह मेला चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में भाद्रपद शुक्ला ग्यारस को भरता है।
 मीरा महोत्सव : यह चित्तौड़गढ़ में शरद पूर्णिमा को आयोजित होता है।
 जौहर मेला : यह मेला चित्तौड़गढ़ दुर्ग में चैत्र कृष्णा एकादशी को भरता है।

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रमुख मंदिर

  • समिद्धेशवर मंदिर (चित्तौड़गढ़ दुर्ग )
  • मातृकुंडिया राशमी, चित्तौड़गढ़ (मेवाड़ का हरिद्वार)
  • सांवलिया जी मंदिर (मंडफिया)
  • श्रंगार चंवरी
  • सतबीस देवरी
  • मीरा मंदिर
  • तुलजा भवानी मंदिर
  • चित्तौड़गढ़ का कुंभ (श्याम मंदिर)
  • बाडोली के शिव मंदिर
  • असवारी माता का मंदिर

चित्तौड़गढ़ जिले के पर्यटन स्थल

  • चित्तौड़गढ़ का किला (राजस्थान का गौरव, गढ़ों का सिरमौर, चित्रकूट दुर्ग, खिजराबाद, राजस्थान का दक्षिणी प्रवेश द्वार, मालवा का प्रवेश द्वार, वाटर फोर्ट आदि उपनाम)
  • विजय स्तंभ (हिंदू मूर्तिकला का विश्वकोश, भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश, विष्णु ध्वज, विक्ट्री टावर, मूर्तियों का अजायबघर आदि उपनाम)
  • जैन कीर्ति स्तंभ
  • विनोता की बावड़ी
  • फतेह प्रकाश महल
  • बेंगू
  • नगरी (मध्यमिका)
  • चूलिया जलप्रपात

चित्तौड़गढ़ जिले के तथ्य | Chittorgarh GK Questions

  • राजस्थान का सर्वाधिक भराव क्षमता वाला बांध कौन सा है - राणा प्रताप सागर बांध 
  • राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर बना हुआ है - चंबल नदी पर 
  • चूलिया जलप्रपात किस नदी पर बना हुआ है - चंबल नदी पर 
  • भैसरोडगढ़ वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है - चित्तौड़गढ़ जिले में 
  • बस्सी वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है - चित्तौड़गढ़ जिले में 
  • दशहरा मेला कहां आयोजित होता है - चित्तौड़गढ़ जिले में 
  • चंबल नदी के उपनाम क्या है : राजस्थान की कामधेनु, बारहमासी नदी, सरस्वती नदी, नित्यवाही नदी।
  • राजस्थान अणु शक्ति संयंत्र कहां स्थापित किया गया - चित्तौड़गढ़ में।
  • द मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड कहां स्थापित है - भोपालसागर (चित्तौड़गढ़) में।
  • राजस्थान की प्रथम चीनी मिल कौनसी है - दी मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड।
  • राजस्थान का सफेद सीमेंट का तीसरा कारखाना कौन सा है - जेके व्हाइट सीमेंट का कारखाना। 
  • चित्तौड़गढ़ में राजस्थान का सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक सीमेंट उत्पादन का कारखाना कौनसा है - जेके सीमेंट का कारखाना।
  • राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कहां स्थापित है - चित्तौड़गढ़ जिले में।
  • जाजम प्रिंट/दाबू प्रिंट कहां की प्रसिद्ध है - चित्तौड़गढ़ की।
  • आदित्य सीमेंट लिमिटेड कहां स्थित है - चित्तौड़गढ़ में।
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित प्रमुख छतरियां कौन सी है : कल्लाजी राठौड़ की छतरी, संत रैदास की छतरी , प्रतापगढ़ के रावत बाघ सिंह की छतरी आदि।
 यह भी पढ़े:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में चित्तौड़गढ़ जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Chittorgarh Zila Darshan - इस पोस्ट में चित्तौड़गढ़ जिले का सामान्य परिचय, चित्तौड़गढ़ जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, चित्तौड़गढ़ जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, चित्तौड़गढ़ के प्रमुख मंदिर, चित्तौड़गढ़ के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, चित्तौड़गढ़ जिले के खनिज, चित्तौड़गढ़ के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं चित्तौड़गढ़ के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Chittorgarh District GK in Hindi, Chittorgarh Zila Darshan, Chittorgarh jila darshan, Chittorgarh GK in Hindi, Chittorgarh zila parishad, chittorgarh district judge collector city photo train pincode distance assembly area.