Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

बाड़मेर जिला दर्शन - बाड़मेर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Barmer District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बाड़मेर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Barmer Zila Darshan - इस पोस्ट में बाड़मेर जिले का सामान्य परिचय, बाड़मेर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बाड़मेर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बाड़मेर के प्रमुख मंदिर, बाड़मेर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बाड़मेर जिले के खनिज, बाड़मेर में नर्मदा नहर परियोजना, बाड़मेर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बाड़मेर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

बाड़मेर का सामान्य परिचय

  • बाड़मेर को बारहड़देव ने 1246 ईसवी में बसाया था।
  •  बाड़मेर जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : श्रीमाल, बाढ़ाणा,  मालानी, बाहड़मेढ़, शिव कूप, किरात कूप, कला एवं हस्तशिल्प का सिरमौर।
  • बाड़मेर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 28387 वर्ग किलोमीटर।
  •  बाड़मेर की अक्षांशीय स्थिति : 24 डिग्री 4 मिनट उत्तरी अक्षांश से 26 डिग्री 32 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  बाड़मेर की देशांतरीय स्थिति : 70 डिग्री 5 मिनट पूर्वी देशांतर से 72 डिग्री 52 मिनट पूर्वी देशांतर तक।

बाड़मेर जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

 आलम जी का मेला : यह मेला बाड़मेर के धोरीमना क्षेत्र में भादवा सुदी द्वितीया को भरता है।
 सावन का मेला : यह मेला सिवाना में श्रावण कृष्ण 2-3 को भरता है।
  हल्देश्वर महादेव शिवरात्रि मेला : यह मेला पीपलोद बाड़मेर में शिवरात्रि के अवसर पर भरता है। पिपलोद बाड़मेर को मारवाड़ का लघु माउंट आबू कहा जाता है।
 जोगमाया का मेला : यह मेला बाड़मेर के चालकना  क्षेत्र में भादवा सुदी चतुर्दशी को भरता है।
 रणछोड़राय का मेला : यह मेला बाड़मेर के खेड़ में प्रतिवर्ष राधाष्टमी, माघ पूर्णिमा, वैशाख एवं श्रावण मास की पूर्णिमा एवं कार्तिक पूर्णिमा, भादवा सुदी चतुर्दशी को भरता है।
 बजरंग पशु मेला : यह मेला बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र में मगसर वदी तृतीया को भरता है।
 मल्लीनाथ पशु मेला : यह मेला बाड़मेर के तिलवाड़ा क्षेत्र में क्षेत्र कृष्णा 11 से शुक्ला 11 तक भरता है।
 सुइयों का मेला : यह मेला बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में हर 4 वर्ष में माह की अमावस्या को भरता है। इसे अर्धकुंभ के नाम से भी जाना जाता है।
 रानी भटियानी का मेला : यह मेला बाड़मेर के बालोतरा के निकट जसोल में कार्तिक वदी पंचमी को भरता है।
 विरात्रा माता का मेला : यह मेला बाड़मेर के विरात्रा क्षेत्र में चेत्र, भाद्रपद एवं माघ माह में भरता है।
 नाकोड़ा जी का मेला : यह मेला नाकोड़ा तीर्थ मेवानगर बाड़मेर में पोष वदी दसमी एवं ग्यारस को भरता है।

बाड़मेर जिले के प्रमुख मंदिर

  • मल्लिनाथ जी का मंदिर (तिलवाड़ा, बाड़मेर)
  • किराडू के मंदिर (राजस्थान का खजुराहो)
  • ब्रह्मा का मंदिर (आसोतरा, बाड़मेर)
  • रणछोड़राय जी का खेड़ा मंदिर
  • आलम जी का मंदिर (धोरीमना क्षेत्र में)
  • श्री नाकोड़ा जी तीर्थ स्थल
  • विरात्रा माता का मंदिर
  • मां नागणेची का मंदिर
  • शिव मुंडी महादेव मंदिर
  • जसोल राणी भटियाणी माता का मंदिर आदि।

बाड़मेर के पर्यटन स्थल

उपरोक्त वर्णित प्रसिद्ध दर्शनीय मंदिरों के अलावा बाड़मेर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण निम्न प्रकार है :-
  • बाटाडू का कुआ (रेगिस्तान का जलमहल)
  • सिवाना दुर्ग (मारवाड़ के शासकों की शरण स्थली)
  • राष्ट्रीय मरू उद्यान (4 अगस्त 1980 को वन्य जीव अभयारण्य घोषित)

बाड़मेर जिले के जल स्रोत/नदियां/जल परियोजनाएं

 लूनी नदी : लूनी नदी मुख्यतः मोसमी नदी है। लूनी नदी का पानी बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र से पहले मीठा होता है उसके बाद में खारा हो जाता है।
 पचपदरा झील : पचपदरा झील से प्राप्त नमक का सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी का नमक होता है। इसमें 98% सोडियम क्लोराइड होता है। यहां पर खारवाल जाति के लोगों द्वारा मोरली झाड़ी पद्धति द्वारा नमक के स्फटिक बनाए जाते हैं।
 नर्मदा नहर परियोजना : नर्मदा नहर जालौर के सीलू गांव से राजस्थान में प्रवेश करती है। इस सिंचाई परियोजना का प्रयोग जालौर एवं बाड़मेर के रेगिस्तान वाले भूभाग को सिंचित करना है।
 इंदिरा गांधी नहर : इसको राजस्थान की मरू गंगा एवं राज्य की जीवन रेखा कहा जाता है। इससे भी बाड़मेर को जलापूर्ति होती हैं।

बाड़मेर के ऊर्जा संसाधन

बाड़मेर में भरपूर मात्रा में उत्तम क्वालिटी का पेट्रोलियम निकलता है। यहां पर बहुत से तेल के कुए हैं।
  • बाड़मेर के तेल के कुए : रागेश्वरी, ऐश्वर्या, मंगला, सरस्वती, भाग्यम आदि।
  • पेट्रोल : मग्गा की ढाणी, चुनावाला, बोधिया गांव आदि।
  • बाड़मेर में रिफाइनरी : सितंबर 2013 में बाड़मेर के पचपदरा क्षेत्र में सोनिया गांधी द्वारा रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया था जो वर्तमान में निर्माणाधीन है।

बाड़मेर जिले के तथ्य | Barmer GK Questions


  • पत्थर मार होली कहां की प्रसिद्ध है - बाड़मेर की 
  • बाड़मेर का कौनसा क्षेत्र गोंद उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है - चौहटन क्षेत्र 
  • देश की पहली औरन पंचायत कौन सी है - ढोंक गांव बाड़मेर।
  • राजस्थान में सर्वाधिक पंचायत समितियां वाला जिला कौन सा है - बाड़मेर (17 )
  • अजरक प्रिंट एवं मलिर प्रिंट किस जिले की प्रसिद्ध है - बाड़मेर की।
  • राजस्थान के किस जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ एवं अंतर्राज्यीय सीमा गुजरात के साथ लगती है - बाड़मेर जिले की।
  • बाड़मेर जिले की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है : 228 किलोमीटर।
  • राजस्थान का पहला लिग्नाइट पर आधारित बिजली घर कौन सा है - गिरल, बाड़मेर।
  • कोटड़ा का किला कहां स्थित है - बाड़मेर में।
  • बाड़मेर में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए कौन सी परियोजना चलाई जा रही है - सुजलाम परियोजना।
  • देश एवं राजस्थान की सर्वाधिक खारी झील कौन सी है - पचपदरा झील, बाड़मेर।
  • बाड़मेर जिले के किस क्षेत्र में संत पीपा का मंदिर स्थित है - समदड़ी क्षेत्र में।
  • खूबड़ माता का मंदिर एवं गरीबनाथ का मंदिर किस जिले में स्थित है - बाड़मेर में।
  • थार महोत्सव एवं बैलून महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है - बाड़मेर जिले में अप्रैल माह में आयोजित होता है।
  • गडरा का शहीद स्मारक कहां स्थित है - गडरा रोड, बाड़मेर में।
  • राजस्थान में सर्वाधिक भेड़ किस जिले में पाई जाती है - बाड़मेर जिले में।
  • राजस्थान में सर्वाधिक बकरियां किस जिले में पाई जाती है - बाड़मेर जिले में।
  • राजस्थान में सर्वाधिक ऊंट किस जिले में पाए जाते हैं - बाड़मेर जिले में।
  • राजस्थान में सर्वाधिक घोड़े किस जिले में पाए जाते हैं - बाड़मेर जिले में।
  • राजस्थान में सर्वाधिक गधे किस जिले में पाए जाते हैं - बाड़मेर जिले में।
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बाड़मेर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Barmer Zila Darshan - इस पोस्ट में बाड़मेर जिले का सामान्य परिचय, बाड़मेर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बाड़मेर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बाड़मेर के प्रमुख मंदिर, बाड़मेर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बाड़मेर जिले के खनिज, बाड़मेर में नर्मदा नहर परियोजना, बाड़मेर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बाड़मेर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Barmer District GK in Hindi, Barmer zila Darshan, Barmer GK in Hindi, Barmer jila darshan, Barmer Competitive Gk Questions, Barmer city photo pincode tourism collector distance.