Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

बीकानेर जिला दर्शन - बीकानेर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Bikaner District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बीकानेर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Bikaner Zila Darshan - इस पोस्ट में बीकानेर जिले का सामान्य परिचय, बीकानेर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बीकानेर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बीकानेर के प्रमुख मंदिर, बीकानेर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बीकानेर जिले के खनिज, बीकानेर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बीकानेर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

बीकानेर जिले का सामान्य परिचय

  • जोधपुर नरेश राव जोधा के पुत्र राव बीकानेर 1465 ईस्वी में जंगलप्रदेश के विभिन्न छोटे-छोटे इलाकों को करणी माता के आशीर्वाद से जीतकर इस क्षेत्र में राठौड़ राजवंश के शासन की शुरुआत की थी एवं बीकानेर रियासत की स्थापना की थी।
  • 1858 ईसवी में  राव बीका ने बीकानेर शहर बसाकर अपनी इसे राजधानी बनाया था।
  •  बीकानेर जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : राती घाटी, जांगल प्रदेश, ऊन का घर, ऊंटों का देश।
  • 30 मार्च 1949 को बीकानेर रियासत का राजस्थान में विलय हो गया था।
  • बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 27244 वर्ग किलोमीटर।
  •  बीकानेर की अक्षांशीय स्थिति : 27 डिग्री 11 मिनट उत्तरी अक्षांश से 29 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  बीकानेर की देशांतरीय स्थिति : 71 डिग्री 54 मिनट पूर्वी देशांतर से 74 डिग्री 22 मिनट पूर्वी देशांतर तक।
  •  बीकानेर जिले में कुल कितने विधानसभा क्षेत्र हैं : 7

बीकानेर जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार

 निर्जला ग्यारस मेला : यह मेला बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में ज्येष्ठ सुदी ग्यारस को भरता है।
 भट्टापीर का उर्स : यह बीकानेर के गजनेर में भादवा सुदी 8-10 को भरता है।
 नागणेशी माता का मेला : यह मेला बीकानेर में नवरात्रों के अवसर पर भरता है।
 भेरू जी का मेला : यह मेला बीकानेर के कोडमदेसर क्षेत्र में भादवा सुदी तेरस को भरता है।
 करणी माता का मेला : यह मेला बीकानेर के देशनोक में नवरात्रा (कार्तिक एवं चैत्र माह) में भरता है।
 कपिल मुनि का मेला : यह मेला श्री कोलायत जी में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
 चनणी चेरी मेला : इसे सेवकों का मेला भी कहा जाता है। यह देशनोक बीकानेर में फाल्गुन सुदी सप्तमी को भरता है।

बीकानेर के प्रमुख मंदिर

  • करणी माता का मंदिर (देशनोक, बीकानेर)
  • मुकाम-तालवा (नोखा, बीकानेर)
  • श्री कोलायत जी
  • भांडासर के जैन मंदिर
  • हेरंब गणपति मंदिर

बीकानेर के पर्यटन स्थल

  • जूनागढ़ का किला (प्राचीन नाम - बिका की टेकरी)
  • लालगढ़ पैलेस
  • देवी कुंड सागर
  • लोक देवता बिग्गाजी का मेला
  • गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय
  • रामपुरिया हवेली
  • शिव बाड़ी मंदिर
  • सांडेश्वर जैन मंदिरगजनेर वन्यजीव अभयारण्य
  • सौंथी
  • डोडा थोरा

बीकानेर जिले के तथ्य | Bikaner GK Questions

  • कोलायत झील किस जिले में स्थित है - बीकानेर जिले में।
  • लूणकरणसर झील किस जिले में स्थित है - बीकानेर जिले में।
  • गजनेर झील किस जिले में स्थित है - बीकानेर जिले में।
  • उत्तरी राजस्थान की एकमात्र खारे पानी की झील कौन सी है - लूणकरणसर झील, बीकानेर।
  • पानी का शुद्ध दर्पण के उपनाम से किस झील को जाना जाता है - गजनेर झील को।
  • शुष्क मरुस्थल का सुंदर उद्यान किस झील को कहा जाता है - कोलायत झील को।
  • बीकानेर की जीवन रेखा किस लिफ्ट नहर को कहा जाता है - कंवरसेन लिफ्ट नहर को।
  • बीकानेर के शासकों का राजतिलक कहां होता था - अनूप महल में।
  • बीकानेर जिले की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई कितनी है : 168 किलोमीटर।
  • एशिया एवं देश की सबसे बड़ी ऊन की मंडी कहां स्थित है - बीकानेर में।
  • एशिया का प्रथम सोलर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थापित है - भैरूखेड़ा में 10 मेगावाट क्षमता का।
  • वायदा बाजार आयोग कहां स्थापित है - बीकानेर में।
  • राजस्थान का पहला गिद्धों के लिए कंजर्वेशन रिजर्व कहां स्थित है - जोहड़बीड़, बीकानेर में।
  • विश्व का सबसे बड़ा संयुक्त प्रशिक्षण सुविधा केंद्र कहां स्थापित है - बीकानेर में।
  • राजस्थान की सबसे बड़ी जेल कहां स्थित है - बीकानेर में।
  • न्यूनतम नदी वाला संभाग कौनसा है - बीकानेर संभाग।
  • देश एवं राजस्थान की निजी क्षेत्र की प्रथम लिग्नाइट आधारित विद्युत संयंत्र कहां स्थापित है - राणेरी, बीकानेर में।
  • देश एवं राजस्थान की पहली जैतून रिफाइनरी कहां स्थापित है - लूणकरणसर, बीकानेर में।
  • निजी क्षेत्र का सबसे बड़ी जोजोबा प्लांटेशन परियोजना कहां स्थापित है - झज्जर, बीकानेर में।
  • राजस्थान राज्य अभिलेखागार की स्थापना कहां की गई : 1966 में बीकानेर में।
  • पूंगल भेड़ अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित है - बीकानेर में।
  • रामलाल, हसन और अली रजा चित्रकारों का त्रिगुट किस चित्र शैली से संबंधित है - बीकानेर चित्र शैली से।
  • बीकानेर प्रजा परिषद की स्थापना किसने की - रघुवर दयाल गोयल में 1942 में।
  • राजस्थान में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क कहां स्थित है - बीकानेर में।
  • राजस्थान के वे जिले जहां पर एक भी नदी नहीं गुजरती है - बीकानेर एवं चूरू।
  • बेर अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थापित है - बीकानेर में।
  • खजूर अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थापित है - बीकानेर में।
 यह भी पढ़ें:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बीकानेर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Bikaner Zila Darshan - इस पोस्ट में बीकानेर जिले का सामान्य परिचय, बीकानेर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बीकानेर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बीकानेर के प्रमुख मंदिर, बीकानेर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बीकानेर जिले के खनिज, बीकानेर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बीकानेर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Bikaner District Gk in Hindi, Bikaner Gk in Hindi, Bikaner Zila Darshan, Bikaner jila darshan, Bikaner jila parishad, bikaner city photo pincode distance train collector district judge.