Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

अजमेर जिला दर्शन - अजमेर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Ajmer District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में अजमेर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Ajmer Zila Darshan - इस पोस्ट में अजमेर जिले का सामान्य परिचय, अजमेर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, अजमेर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, अजमेर के प्रमुख मंदिर, अजमेर के पर्यटन दर्शनीय स्थल, अजमेर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं अजमेर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

अजमेर का सामान्य परिचय

  • अजमेर नगर की स्थापना चौहान राजा अजय राज ने 1113 ईस्वी में की थी।
  • श्री हरीभाऊ उपाध्याय अजमेर के प्रथम व एकमात्र मुख्यमंत्री रहे थे।
  •  अजमेर की अक्षांशीय स्थिति : 25 डिग्री 38 मिनट उत्तरी अक्षांश से 26 डिग्री 58 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  अजमेर की देशांतरीय स्थिति : 73 डिग्री 54 मिनट पूर्वी देशांतर से 75 डिग्री 22 मिनट पूर्वी देशांत तक।
  • अजमेर का राजस्थान में विलय कब हुआ - 1956 में।
  • अजमेर का राजस्थान में विलय होने पर यह राजस्थान का कौनसा जिला बना - 26 वा।
  • अजमेर शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है : एक ऐसा पर्वत जिसे जीता न जा सके।
  • अजमेर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 8481 वर्ग किलोमीटर।
  • अजमेर जिले के प्राचीन नाम/उपनाम क्या है : पृथ्वीपुर, अजयमेरू, भारत का मक्का मदीना, राजस्थान का हृदय (केंद्रीय स्थिति),  राजपूताने की कुंजी, राजस्थान का नाका।

अजमेर जिले के प्रमुख मंदिर

  • सावित्री मंदिर
  • ब्रह्मा मंदिर (पुष्कर में)
  • वराह मंदिर (पुष्कर में )
  • गायत्री मंदिर
  • रंगनाथ जी का मंदिर 
  • आंतेड़ की छतरियां
  • सोनी जी की नसियां (लाल मंदिर)
  • काचरिया मंदिर एवं नवग्रह मंदिर
  • रामदेवरा थान 
  • खोड़ा गणेश मंदिर 
  • सलेमाबाद (निंबार्क संप्रदाय की प्रधान पीठ)

अजमेर जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

  •  पुष्कर मेला : यह मेला पुष्कर में कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक भरता है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा सांस्कृतिक मिला है। यहां पशु मेला भी लगता है।
  •  कल्पवृक्ष मेला : यह मांगलियावास में श्रावण मास की हरियाली अमावस्या को भरता है।
  •  ख्वाजा साहब का उर्स : यह अजमेर में रज्जब माह की 1 से 6 तारीख तक भरता है।

अजमेर के पर्यटन स्थल

तारागढ़ दुर्ग (गढ़ बिठली दुर्ग)
  • पृथ्वीराज स्मारक
  • फॉयसागर झील
  • ढाई दिन का झोपड़ा
  • आनासागर झील
  • मांगलियावास
  • जुबली क्लॉक टावर
  • घोड़े की मजार
  • अब्दुल्ला खान का मकबरा
  • पंचकुंड
  • टुकड़ा का मकबरा
  • बघेरा का तोरण द्वार
  • चश्मा-ए-नूर मुगल
  • भूकंप विद्यशाला
  • पदमा डेयरी
  • दादाबाड़ी
  • मेयो कॉलेज
  • संतोष बावला की छतरी
  • हाथी भाटा
  • रूठी रानी का महल
  • बजरंगगढ़/बापूगढ़
तारागढ़ दुर्ग के उपनाम 
  • गठ बिजली दुर्ग
  • अजयमेरु दुर्ग
  • राजपूताना की कुंजी
  • राजस्थान का जिब्राल्टर (बिशप हेबर द्वारा)
मैग्नीज दूर के उपनाम
  • अकबर का किला
  • शस्त्रागार
  • अकबर का दौलत खाना
कहरीगढ़ दुर्ग
  • इसका आंतरिक भाग "जिवरक्खा महल" भी कहलाता है।
  • वर्तमान में यह एक हेरिटेज होटल है।
टॉडगढ़ दुर्ग
  • प्राचीन नाम : बोरासवाड़ा
  • इसका निर्माण कर्नल जेम्स टॉड ने करवाया था।
पुष्कर के उपनाम
  • 100 मंदिर का शहर
  • तीर्थराज
  • कोकण तीर्थ
  • तीर्थो का मामा
  • आदि तीर्थ

अजमेर के तथ्य | Ajmer Gk Questions

  • पुष्कर में जहांगीर महल का निर्माण किसने करवाया - जहांगीर ने। 
  • आनासागर झील के किनारे सफेद संगमरमर से बारहदरी का निर्माण किसने करवाया - शाहजहां ने। 
  • राजस्थान का सिस्मोग्राफ संयंत्र कहां स्थापित है - अजमेर में।
  • फल्कु बाई का संबंध किससे है - किशनगढ़ अजमेर से।
  • अजमेर में दौलत बाग उद्यान (सुभाष उद्यान) का निर्माण किसने करवाया - जहांगीर ने।
  • राजस्थान का एकमात्र नवग्रह मंदिर कहां स्थित है - किशनगढ़ अजमेर में।
  • राजस्थान की प्रथम हाई सिक्योरिटी जेल घुघरा घाटी कहां स्थित है - अजमेर में।
  • कृष्णा मिल की स्थापना कहां की गई - ब्यावर अजमेर में।
  • राजस्थान में सर्वाधिक फेल्सपार उत्पादक जिला कौन सा है - अजमेर।
  • बनी ठनी (किशनगढ़ शैली) किशनगढ़ अजमेर में।
  • राजस्थान का सबसे बड़ा हैंडलूम केंद्र कहां है - किशनगढ़ अजमेर में।
  • राजस्थान का प्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी कहां स्थित है - किशनगढ़ अजमेर में।
 यह भी पढ़ें :- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में अजमेर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Ajmer Zila Darshan - इस पोस्ट में अजमेर जिले का सामान्य परिचय, अजमेर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, अजमेर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, अजमेर के प्रमुख मंदिर, अजमेर के पर्यटन दर्शनीय स्थल, अजमेर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं अजमेर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।
Tags : Ajmer Zila Darshan, Ajmer Jila Darshan, Ajmer District GK in Hindi, Ajmer GK in Hindi, Ajmer GK Questions and Answers in Hindi.