Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

भरतपुर जिला दर्शन - भरतपुर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Bharatpur District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में भरतपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Bharaptur Zila Darshan - इस पोस्ट में भरतपुर जिले का सामान्य परिचय, भरतपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, भरतपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, भरतपुर के प्रमुख मंदिर, भरतपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, भरतपुर जिले के खनिज, भरतपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं भरतपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

भरतपुर जिले का सामान्य परिचय

  • भरतपुर शहर को जाट महाराजा सूरजमल ने समझा 1733 ईस्वी में बसाया था।
  • भरतपुर रियासत राजस्थान की पहली जाट रियासत थी।
  •  भरतपुर जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : राजस्थान का पूर्वी सिंह द्वार, पक्षियों का स्वर्ग स्थल, राजस्थान का प्रवेश द्वार/पूर्वी द्वार।
  • भरतपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 5066 वर्ग किलोमीटर।
  • भरतपुर जिले के पड़ोसी जिले : अलवर, करौली, दौसा, धौलपुर।
  • राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा उत्तर में हरियाणा राज्य से लगती है, पूर्व में उत्तर प्रदेश से लगती है, पश्चिम में दोसा, करौली एवं अलवर जिलो से लगती है, दक्षिण में धौलपुर एवं करौली जिले से लगती है।
  • भरतपुर को 4 जून 2005 को राजस्थान राज्य का नवीनतम सातवा संभाग बनाया गया।
  • भरतपुर जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने वाला राजस्थान का दूसरा जिला है।
  •  भरतपुर की अक्षांशीय स्थिति : 26 डिग्री 22 मिनट उत्तरी अक्षांश से 27 डिग्री 50 मिनट तक।
  •  भरतपुर की देशांतर स्थिति : 76 डिग्री 53 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 11 मिनट पूर्वी देशांतर तक।
  •  लोहागढ़ दुर्ग के उपनाम : भरतपुर दुर्ग, लोहागढ़ दुर्ग, अभेद्य दुर्ग, अजयगढ़ दुर्ग, मिट्टी का किला, पूर्वी सीमांत का प्रहरी किला।
  •  बयाना दुर्ग के उपनाम : विजयगढ़ दुर्ग, श्रीपंथ दुर्ग, बाणासुर का किला, बादशाह दुर्ग, श्रीपुर दुर्ग।
  • भरतपुर जिले से होकर रूपारेल नदी एवं बाणगंगा नदी गुजरती है।

भरतपुर जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार

 बसंती पशु मेला : यह मेला भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में माघ कृष्णा 15 से माघ सुदी 8 तक भरता है। 
 गंगा दशहरा मेला : यह मेला भरतपुर के कामां क्षेत्र में ज्येष्ठ शुक्ला 7 से 12 तक भरता है।
 बजरंग पशु मेला : यह मेला उच्चैन (भरतपुर) में आषाढ़ कृष्णा 2 से 8 तक भरता है।
 जवाहर प्रदर्शनी व ब्रज यात्रा मेला :  यह मेला भरतपुर के डीग क्षेत्र में मार्गशीर्ष कृष्णा 12 से शुक्ला 5 तक भरता है।
 गरुड़ मेला : यह मेला भरतपुर के बंसी पहाड़पुर में कार्तिक शुक्ल तृतीया को भरता है।
 बृज महोत्सव मेला : भरतपुर के डीग में फरवरी माह में भरता है।
 भोजन बारी/भोजन थाली परिक्रमा : यह भरतपुर के कामा में भाद्रपद शुक्ल पंचमी को आयोजित होता है।
 जसवंत पशु मेला : भरतपुर में मार्गशीर्ष शुक्ला 5 से 15 तक भरता है।

भरतपुर जिले के प्रमुख मंदिर

  • उषा मंदिर (बयाना, भरतपुर)
  • गंगा मंदिर
  • लक्ष्मण मंदिर
  • जामा मस्जिद

भरतपुर के पर्यटन स्थल

  • केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य, भरतपुर (पक्षियों का स्वर्ग, पक्षी अभयारण्य )
  • बंध बरेठा वन्यजीव अभयारण्य (इसे परिंदों का घर भी कहते हैं)
  • लोहागढ़ दुर्ग (निर्माण 1733 में सूरजमल जाट ने करवाया)
  • बयाना दुर्ग, भरतपुर।
  • डीग का किला
  • वैर का किला
  • त्रिभुवनगढ़/तवनगढ़ दुर्ग
  • डीग (जल महलों की नगरी)
  • बयाना (कब्रगाहों का शहर)
  • खानवा का मैदान
  • रूपवास
  • सीकरी बांध
  • नगला जहाज
  • कामा (प्राचीन नाम - ब्रह्मपुर)

भरतपुर जिले के तथ्य | Bharatpur GK Questions

  • भरतपुर जिले की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है - रूपारेल नदी 
  • बाणगंगा नदी के उपनाम क्या है : अर्जुन की गंगा एवं ताला नदी 
  • भरतपुर के राजवंश की कुलदेवी का क्या नाम है - राजेश्वरी माता 
  • भरतपुर के राजाओं का राज्य अभिषेक समारोह कहां होता था - जवाहर बुर्ज (लोहागढ़ दुर्ग)
  • राजस्थान की प्रथम सहकारी बैंक कहां स्थापित की गई - डीग (भरतपुर) में 1986 में स्थापित की गई 
  • राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है - सेवर, भरतपुर में 
  • राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब की गई - 20 अक्टूबर 1993 ईस्वी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा सेवर (भरतपुर) में की गई 
  • लालदास जी संप्रदाय की प्रधान पीठ कहां स्थित है - नगला (भरतपुर) में 
  • राजस्थान में सौर ऊर्जा चालित मिल्क चिलिंग प्लांट कहां स्थित है - भरतपुर में 
  • गुलाबी संगमरमर कहां से प्राप्त होता है - भरतपुर से 
  • ब्रज महोत्सव कहां आयोजित होता है - फरवरी माह में भरतपुर में आयोजित होता है 
  • डीग महोत्सव कहां आयोजित होता है - कृष्ण जन्माष्टमी को भरतपुर में आयोजित होता है।
  • राजस्थान में जैव उर्वरक का प्रथम सहकारी कारखाना किस जिले में स्थित है - भरतपुर में।
  • मुर्रा नस्ल की भैंस का केंद्र कहां स्थित है - कुम्हेर (भरतपुर) में।
  • सांसी जनजाति सर्वाधिक किस जिले में पाई जाती है - भरतपुर में।
  • भरतपुर के प्रमुख बांध कौन से हैं - सीकरी बांध, अजान बांध, शाही बांध, बंध बरेठा बांध।
  • सिमको वेगन फैक्ट्री कहां स्थित है - भरतपुर में।
  • होली के अवसर पर बम नित्य कहां आयोजित होते हैं - अलवर एवं भरतपुर जिला में।
 यह भी पढ़ें:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में भरतपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Bharaptur Zila Darshan - इस पोस्ट में भरतपुर जिले का सामान्य परिचय, भरतपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, भरतपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, भरतपुर के प्रमुख मंदिर, भरतपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, भरतपुर जिले के खनिज, भरतपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं भरतपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Bharatpur District GK in Hindi, Bharatpur Jila darshan, Bharatpur zila darshan, Bharatpur gK in Hindi, Bharatpur GK Questions, Bharatpur city photo distance pincode collector jila parishad bharatpur district judge.