Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

बांसवाड़ा जिला दर्शन - बांसवाड़ा जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Banswara District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बांसवाड़ा जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Banswara Zila Darshan - इस पोस्ट में बांसवाड़ा जिले का सामान्य परिचय, बांसवाड़ा जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बांसवाड़ा जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बांसवाड़ा के प्रमुख मंदिर, बांसवाड़ा के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बांसवाड़ा जिले के खनिज, बांसवाड़ा के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बांसवाड़ा के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

बांसवाड़ा जिले का सामान्य परिचय

  • बांसवाड़ा जिले की नीव महारावल उदयसिंह के पुत्र महारावल जगमाल सिंह ने रखी थी।
  • बांसवाड़ा रियासत का राजस्थान में विलय राजस्थान के एकीकरण के द्वितीय चरण 25 मार्च 1948 को हुआ था। उस समय वहां का शासक चंद्रवीर सिंह था जिन्होंने विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं। इसके तहत बांसवाड़ा का राजस्थान में विलय हो गया था।
  •  बांसवाड़ा जिले के उपनाम : सो दीपों का शहर, आदिवासियों का शहर, वागड़ प्रदेश, राजस्थान में मानसून का प्रवेश द्वार।
  • बांसवाड़ा का क्षेत्रफल कितना है : 5037 वर्ग किलोमीटर।
  •  बांसवाड़ा की अक्षांशीय स्थिति : 23 डिग्री 11 मिनट उत्तरी अक्षांश से 23 डिग्री 56 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  बांसवाड़ा की देशांतरीय स्थिति : 73 डिग्री 58 मिनट पूर्वी देशांतर से 74 डिग्री 49 मिनट पूर्वी देशांतर तक।

बांसवाड़ा के प्रमुख मेले और त्यौहार

 मानगढ़ धाम मेला : यह मेला आनंदपुरी के निकट मानगढ़ धाम बांसवाड़ा में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन लगता है। इसे आदिवासियों का मेला भी कहा जाता है।
 अंदेश्वर मेला : यह मेला अंदेश्वर नामक स्थान पर बांसवाड़ा में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
 गोपेश्वर मेला : यह मेला घाटोल के निकट बांसवाड़ा में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
 घोटिया अंबा मेला : यह मेला बांसवाड़ा के घोटिया बारीगामा नामक स्थान पर चैत्र अमावस्या के दिन भरता है। यह बांसवाड़ा जिले का सबसे बड़ा ग्रामीण मेला है।

बांसवाड़ा जिले के प्रमुख मंदिर

  • घोटिया अंबा मंदिर
  • कोटेश्वर महादेव मंदिर।
  • घुनी के रणछोड़राय जी का मंदिर
  • अथुर्णा  के मंदिर
  • त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर
  • कालिंजरा जैन मंदिर
  • बांसवाड़ा का ब्रह्मा मंदिर

बांसवाड़ा जिले के पर्यटन स्थल

  • अब्दुल्ला पीर की मजार
  • बागड़ के कल्पवृक्ष
  • माही बजाज सागर बांध
  • आनंद सागर झील
  • नागेला टैंक
  • कागदी पिकप वियर
  • डाईलाव झील
  • तलवाड़ा झील
  • भदारेश्वर
  • मानगढ़ धाम आदि

बांसवाड़ा जिले के खनिज

  • सोना उत्पादन क्षेत्र : आनंदपुरा मुखिया
  • यूरेनियम उत्पादन क्षेत्र : कमलपुरा
  • मैगनीज उत्पादन क्षेत्र : लीलवानी, तलवाड़ा, नरड़िया
  • अन्य खनिज ग्रेफाइट तथा माईका

बांसवाड़ा जिले के तथ्य | Banswara GK Questions

  • राजस्थान में सबसे अधिक मैग्नीज उत्पादक जिला कौन सा है - बांसवाड़ा 
  • सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत वाला जिला कौन सा है - बांसवाड़ा 
  • छप्पन का मैदान किन दो जिलों के मध्य स्थित है - बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ के मध्य 
  • राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला दूसरा जिला कौन सा है - बांसवाड़ा 
  • राजस्थान के जलियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से मशहूर मानगढ़ धाम किस जिले में स्थित है - बांसवाड़ा जिले में 
  • सर्वप्रथम 3 जून 2011 को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई - बांसवाड़ा जिले से 
  • सालिमशाही तथा लक्ष्मणशाही किस रियासत के रियासतकालीन सिक्के थे - बांसवाड़ा के।
  • सर्वप्रथम फरवरी 2008 में माही महोत्सव किस जिले में आयोजित किया गया - बांसवाड़ा जिले में।
  • राजस्थान में सूर्य की सर्वाधिक सीधी किरणें किस जिले पर पड़ती है - बांसवाड़ा जिले पर।
  • बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है - मेवल।
  • राजस्थान का न्यूनतम दुग्ध उत्पादक जिला कौन सा है - बांसवाड़ा।
  • राजस्थान का कौनसा जिला गुजरात एवं मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के साथ सीमा बनाता है - बांसवाड़ा।
  • राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र दानपुर सुपर थर्मल पावर परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है - बांसवाड़ा में।
  • राजस्थान का सबसे लंबा बांध माही बजाज सागर बांध किस जिले में स्थित है - बांसवाड़ा में।
 यह भी पढ़ें:- 
आज की राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बांसवाड़ा जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Banswara Zila Darshan - इस पोस्ट में बांसवाड़ा जिले का सामान्य परिचय, बांसवाड़ा जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बांसवाड़ा जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बांसवाड़ा के प्रमुख मंदिर, बांसवाड़ा के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बांसवाड़ा जिले के खनिज, बांसवाड़ा के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बांसवाड़ा के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Banswara District GK in Hindi, Banswara GK in Hindi, Banswara Zila darshan, Banswara jila Darshan, Banswara GK Questions and Answers in Hindi, Banswara City photo tourism.