Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

अलवर जिला दर्शन - अलवर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Alwar District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में अलवर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Alwar Zila Darshan - इस पोस्ट में अलवर जिले का सामान्य परिचय, अलवर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, अलवर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, अलवर के प्रमुख मंदिर, अलवर के पर्यटन दर्शनीय स्थल, अलवर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं अलवर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

अलवर जिले का सामान्य परिचय

  • अलवर जिले की स्थापना कच्छवाहा वंश के राजा राव राजा प्रताप सिंह द्वारा 1770 ईस्वी में की गई थी।
  •  अलवर जिले के प्रमुख उपनाम : राजस्थान का सिंह द्वार, राजस्थान का स्कॉटलैंड, साल्व प्रदेश, पूर्वी राजस्थान का कश्मीर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र।
  •  अलवर की अक्षांशीय स्थिति : 27 डिग्री 4 मिनट उत्तरी अक्षांश से 28 डिग्री 4 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  अलवर की देशांतरीय स्थिति : 76 डिग्री 7 मिनट पूर्वी देशांतर से 77 डिग्री 13 मिनट पूर्वी देशांतर तक।
  • अलवर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 8380 वर्ग किलोमीटर।
  • अलवर के पड़ोसी जिले - भरतपुर, दौसा, सीकर एवं जयपुर।
  • अलवर जिले में कुल तहसील कितनी है :  16
  • अलवर जिले में कुल विधानसभा क्षेत्र कितने हैं : 11

अलवर जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

  •  बिलारी माता मेला : यह मेला बिलारी में चेत्र शुक्ल 7-8 को भरता है।
  •  चंद्रप्रभु मेला : यह मेला तिजारा अलवर में फाल्गुन शुक्ला सप्तमी एवं श्रावण शुक्ल दशमी को भरता है।
  •  भर्तृहरि मेला : यह मेला योगी भर्तृहरि की तपोभूमि भर्तृहरि में भाद्रपद शुक्ला 8 भरता है।

अलवर जिले के प्रमुख मंदिर

  • नारायणी माता का मंदिर
  • नौगजा जैन मंदिर
  • नौगांवा के जैन मंदिर
  • बाबा मोहन राम का थान
  • तिजारा जैन मंदिर
  • रावण पार्श्वनाथ मंदिर

अलवर जिले के पर्यटन स्थल

  • मुसी महारानी की छतरी ( 80 खंभों की छतरी )
  • सिलीसेढ़ झील ( राजस्थान का नंदनकानन )
  • अलवर का किला ( बाला किला )
  • सिटी पैलेस 
  • सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य ( बाघों की मांद )
  • विजय मंदिर पैलेस 
  • पांडुपोल 
  • अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा (तिजारा)
  • आदिमानव के बनाए हुए शैल चित्र (डीकर)
  • हॉप सर्कस (कैलाश बुर्ज)
  • विजय सागर बांध
  • पुर्जनविहार (कम्पनी गार्डन) 
  • ताल वृक्ष
  • फतहगंज गुबंद 
  • सरिस्का पैलेस
  • नीलकंठेश्वर धाम 
  • अलवर संग्रहालय
  • नारायणी माता का मंदिर
  • इटराना की कोठी
  • शिमला सागर

अलवर जिले के खनिज

  • संगमरमर के क्षेत्र :  राजगढ़, खो दरीबा, बादामपुर।
  • खो दरीबा तांबे के लिए प्रसिद्ध है।
  • लौह अयस्क क्षेत्र : राजगढ़ एवं पुरवा से।
  • झबराना, नीमराना क्षेत्र स्लेटी पत्थर के लिए प्रसिद्ध है।

अलवर जिले के तथ्य | Alwar GK Questions

  • भारत का पहला राष्ट्रीय स्तर का खेल गांव कौन सा है - जरौली तिजारा (अलवर में )
  • राजस्थान की प्रथम प्याज मंडी कहां स्थित है - अलवर में।
  • भारत का प्रथम जल विश्वविद्यालय कहां स्थित है - अलवर में।
  • भारत का पहला इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट किस जिले में खुलेगा - अलवर में।
  • भारत के प्रथम माइनॉरिटी साइबर विलेज का उद्घाटन राजस्थान के किस जिले से किया गया - चंदोली गांव अलवर से।
  • देश का प्रथम मॉडल जिला कौन सा है - अलवर।
  • राजस्थान के एकमात्र शूकर प्रजनन केंद्र कहां है - अलवर में।
  • देश का प्रथम राष्ट्रीय उत्पादन एवं निवेश केंद्र किस जिले में है - अलवर में।
  • राजस्थान का पहला जिला जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया कौन सा है - अलवर।
  • सबसे छोटा अभयारण्य सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य किस जिले में है - अलवर में।
  • करेंसी नोटों की स्याही बनाने का कारखाना कहां स्थित है - भिवाड़ी (अलवर में)
 यह भी पढ़ें:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में अलवर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Alwar Zila Darshan - इस पोस्ट में अलवर जिले का सामान्य परिचय, अलवर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, अलवर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, अलवर के प्रमुख मंदिर, अलवर के पर्यटन दर्शनीय स्थल, अलवर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं अलवर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।
Tags : Alwar District GK in Hindi, Alwar Zila Darshan, Alwar Jila Darshan, Alwar GK in Hindi, Alwar GK Questions and Answers in Hindi, Alwar Rajasthan GK Questions.