Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

बूंदी जिला दर्शन - बूंदी जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Bundi District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बूंदी जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Bundi Zila Darshan - इस पोस्ट में बूंदी जिले का सामान्य परिचय, बूंदी जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बूंदी जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बूंदी के प्रमुख मंदिर, बूंदी के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बूंदी जिले के खनिज, बूंदी के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बूंदी के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

बूंदी जिले का सामान्य परिचय

  • बूंदी जिले का नाम बूंदी वहां के मीणा शासक बूंदा के नाम पर पड़ा।
  •  बूंदी जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : छोटी काशी, बावडियों का शहर, द्वितीय काशी, वृन्दावती, राजस्थान की काशी, बुंदू का नाला।
  • बूंदी जिले का क्षेत्रफल कितना है : 5776 वर्ग किलोमीटर।
  • बूंदी जिले में तहसीलों की संख्या कितनी है : 5
  • बूंदी जिले में उपखंडों की संख्या : 5 
  • बूंदी में पंचायत समितियों की संख्या : 7
  • बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्रों की संख्या : 3
  • बूंदी जिले की कुल जनसंख्या : 1110906
  •  बूंदी की अक्षांशीय स्थिति : 24 डिग्री 54 मिनट उत्तरी अक्षांश से 25 डिग्री 53 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  बूंदी की देशांतरीय स्थिति : 75 डिग्री 19 मिनट पूर्वी देशांतर से 76 डिग्री 19 मिनट 30 सेकंड पूर्वी देशांतर तक।

बूंदी जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार

 इंदरगढ़ का मेला : यह मेला बूंदी जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र में वैशाख शुक्ला पूर्णिमा, चैत्र एवं आश्विन नवरात्रों में भरता है।
 कजली तीज/उजली तीज का मेला : यह मेला बूंदी में भादवा कृष्णा तृतीया को भरता है।

बूंदी जिले के प्रमुख मंदिर

  • बिजासन माता का मंदिर, इंदरगढ़
  • केशवराय जी का मंदिर (केशोरायपाटन)
  • रक्तदंजी माता का मंदिर
  • हुंडेश्वर महादेव मंदिर

बूंदी जिले के पर्यटन स्थल

  • 84 खंभों की छतरी (धाबाई की छतरी)
  • रानी जी की बावड़ी
  • शिकार बुर्ज
  • राजमहल (गढ़ पैलेस)
  • चित्रशाला
  • सुख महल
  • जैतसागर
  • क्षारबाग (केसर बाग)
  • फूलसागर
  • बांसी दुगारी
  • रतनदोलत दरीखाना
  • गंगासागर-यमुनासागर कुंड
  • बाबा पीर साहब की दरगाह
  • मोती महल संग्रहालय
  • गरदड़ा रॉक पेंटिंग
  • हड़ुला लोक उत्सव
  • लाखेरी
  • रक्तदंजी माता का मंदिर
  • नवलखा झील
  • छत्र महल
  • तारागढ़ दुर्ग
  • नारूजी की बावड़ी
  • हुंडेश्वर महादेव का मंदिर (हिंडोली)
  • काला जी बावडी
  • नागर-सागर

बूंदी जिले के तथ्य | Bundi GK Questions

  • रणथंबोर के बागों का जच्चा घर किस अभयारण्य को कहा जाता है - रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को 
  • सांपों की शरण स्थली किस अभयारण्य को कहा जाता है - रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण्य को।
  • दुगारी पक्षी अभयारण्य किस अभयारण्य को कहा जाता है - कनक सागर पक्षी अभयारण्य को।
  • राजस्थान का सबसे छोटा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौन सा है - कनक सागर पक्षी अभयारण्य।
  • अनारकली की बावड़ी कहां स्थित है - बूंदी जिले में।
  • संतूरमाता सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है - बूंदी जिले में।
  • चाकन सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है - बूंदी जिले में।
  • पशु पक्षियों की शैली किस चित्र शैली को कहा जाता है - बूंदी शैली को।
  • बूंदी चित्र शैली का स्वर्ण काल किस शासक के काल को कहा जाता है - राव सुरजन सिंह हाडा के शासनकाल को।
  • भित्ति चित्रों का स्वर्ग किस चित्र शैली को कहा जाता है - बूंदी चित्र शैली को।
  • मोर के साथ सांप का एकमात्र चित्रण किस चित्र शैली में मिलता है - बूंदी चित्र शैली में।
  • रेल बाबा के नाम से प्रसिद्ध किशन लाल सोनी का संबंध किस जिले से हैं - बूंदी जिले से।
  • राजस्थान का प्रथम सीमेंट का कारखाना कहां स्थापित है - लाखेरी, बूंदी में।
  • बूंदी जिले की मीठे पानी की झील कौन सी है : - जय सागर, कनकसागर, नवलसागर, रामसागर झील आदि।
  • बूंदी जिले की प्रमुख नदियां कौन सी है - मेज नदी, चंबल नदी, मांगली नदी, तालेड़ा नदी, कुराल नदी, घोड़ा पछाड़ नदी आदि।
  • शेख अब्दुल अजीज मक्की की दरगाह किस जिले में स्थित है - बूंदी जिले में।
  • कजली तीज महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है - बूंदी जिले में अगस्त माह में आयोजित होता है।
  • बूंदी रियासत के रियासत कालीन सिक्के कौन से हैं - रामशाही, चेहरेशाही, कटारशाही, ग्यारहसना सिक्के आदि।
  • बूंदी प्रजामंडल की स्थापना किसने की - कांतिलाल एवं नित्यानंद ने 1931 ईस्वी में की।
  • सती प्रथा पर पहली बार रोक किस रियासत ने लगाई - बूंदी रियासत ने 1822 ईसवी में।
  • भीमताल जलप्रपात किस नदी पर बना हुआ है - मांगली नदी पर बूंदी में।
 यह भी पढ़ें:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में बूंदी जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Bundi Zila Darshan - इस पोस्ट में बूंदी जिले का सामान्य परिचय, बूंदी जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, बूंदी जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, बूंदी के प्रमुख मंदिर, बूंदी के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, बूंदी जिले के खनिज, बूंदी के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं बूंदी के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Bundi District GK in Hindi, Bundi GK in Hindi, Bundi Zila Darshan, Bundi jila darshan, Bundi jila parishad, Bundi city photo pincode district judge collector train distance.