Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

डूंगरपुर जिला दर्शन - डूंगरपुर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Dungarpur District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में डूंगरपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Dungarpur Zila Darshan - इस पोस्ट में डूंगरपुर जिले का सामान्य परिचय, डूंगरपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, डूंगरपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, डूंगरपुर के प्रमुख मंदिर, डूंगरपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, डूंगरपुर जिले के खनिज, डूंगरपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं डूंगरपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

डूंगरपुर जिले का सामान्य परिचय

  • गुहिल वंश के शासक डूंगरसिंह ने 1358 ईस्वी में उस समय डुंगरिया भील की ढाणी के नाम से प्रसिद्ध स्थान को डूंगरपुर कस्बे के रूप में बसाया था तथा वागड़ राज्य की प्राचीन राजधानी बड़ौदा के स्थान पर डूंगरपुर में स्थानांतरित की थी।
  • डूंगरपुर जिले का उपनाम : पहाड़ों की नगरी।
  • डूंगरपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 3770 वर्ग किलोमीटर।
  •  डूंगरपुर की अक्षांशीय स्थिति : 23 डिग्री 20 मिनट उत्तरी अक्षांश से 24 डिग्री 1 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  डूंगरपुर की देशांतरीय स्थिति : 73 डिग्री 21 मिनट पूर्वी देशांतर से 74 डिग्री 23 मिनट पूर्वी देशांतर तक।
  • डूंगरपुर जिले से होकर माही नदी, सोम नदिया एवं जाखम नदी गुजरती है।

डूंगरपुर जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार

 बेणेश्वर मेला : यह मेला डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में माघ पूर्णिमा को भरता है।
 रथ उत्सव : यह डूंगरपुर पीठ में भाद्रपद माह में भरता है।
 मुरला गणेश मेला : यह मेला डूंगरपुर में दीपावली की दूज पर भरता है।
 दाऊदी बोहरा संप्रदाय का उर्स : यह डूंगरपुर के गलियाकोट में मोहर्रम 27 को भरता है।

डूंगरपुर जिले के प्रमुख मंदिर

  • संत मावजी का मंदिर, साबला
  • देव सोमनाथ मंदिर
  • विजय राजेश्वर मंदिर
  • गवरी बाई का मंदिर

डूंगरपुर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल

  • संत मावजी का मंदिर, साबला
  • देव सोमनाथ का मंदिर
  • विजय राजेश्वर मंदिर
  • गवरी बाई का मंदिर
  • बेणेश्वर धाम (बागड़ का पुष्कर एवं वागड़ का कुंभ )
  • गलियाकोट
  • एक थंबा महल
  • सैयद फखरुद्दीन की दरगाह
  • गैप सागर झील
  • नानाभाई खाट एवं कालीबाई उद्यान
  • बादल महल
  • जूना महल

डूंगरपुर जिले के प्रश्नोत्तर | Dungarpur GK Questions

  • डूंगरपुर में लोहा उत्पादक क्षेत्र कौन सा है - तलवाड़ा 
  • डूंगरपुर में हरा ग्रेनाइट उत्पादक क्षेत्र कौन सा है - डूंगरपुर
  • डूंगरपुर में संगमरमर उत्पादक क्षेत्र कौन सा है - नवागांव 
  • डूंगरपुर में फ्लोराइड उत्पादन क्षेत्र कौन सा है - मांडो की पाल 
  • डूंगरपुर में सीसा-जस्ता उत्पादक क्षेत्र कौन से हैं - घुँघराव मांडो
  • गैबसागर झील का निर्माण किसने करवाया - गोपीनाथ ने।
  • उदय विलास महल कहां स्थित है - डूंगरपुर में।
  • एकमात्र बेणेश्वर महादेव का मंदिर जहां खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है कहां स्थित है - डूंगरपुर में
  • राजस्थान में सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात किस जिले का है - डूंगरपुर जिले का।
  • राजस्थान में अनुसूचित जाति का न्यूनतम अनुपात किस जिले में है - डूंगरपुर जिले में।
  • राजस्थान का न्यूनतम तापांतर वाला जिला कौन सा है - डूंगरपुर जिला
  • राजस्थान में अनुसूचित जाति की न्यूनतम जनसंख्या किस जिले में है - डूंगरपुर जिले में।
  • देश एवं राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला कौन सा है - डूंगरपुर जिला।
  • डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की - बागड़ के गांधी भोगीलाल पंड्या ने 1944 ईस्वी में की थी।
  • देश का प्रथम आदिवासी महिला सहकारी निजी बैंक कहां स्थित है - बरबूँदनिया गांव डूंगरपुर जिले में।
 यह भी पढ़ें:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में डूंगरपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Dungarpur Zila Darshan - इस पोस्ट में डूंगरपुर जिले का सामान्य परिचय, डूंगरपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, डूंगरपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, डूंगरपुर के प्रमुख मंदिर, डूंगरपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, डूंगरपुर जिले के खनिज, डूंगरपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं डूंगरपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। आशा करता हूँ कि आप सभी को हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Dungarpur District GK in Hindi, dungarpur gk in hindi, dungarpur zila darshan, dungar jila darshan, dungarpur jila parishad dungarpur district judge collector police pincode city photo distance train.