Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

धौलपुर जिला दर्शन - धौलपुर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Dholpur District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में धौलपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Dholpur Zila Darshan - इस पोस्ट में धौलपुर जिले का सामान्य परिचय, धौलपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, धौलपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, धौलपुर के प्रमुख मंदिर, धौलपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, धौलपुर जिले के खनिज, धौलपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं धौलपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

धौलपुर जिले का सामान्य परिचय

  • तोमर वंश के शासक धवलदेव ने 11वीं शताब्दी में धौलपुर शहर की स्थापना की थी।
  • राजस्थान की दो जाट रियासत - भरतपुर रियासत एवं धौलपुर रियासत।
  • धोलपुर पर सर्वप्रथम 1782 ईस्वी में जाट शासक कीरतसिंह ने अधिकार किया था।
  • 15 अप्रैल 1982 को धौलपुर राजस्थान का 27 वां जिला बना था।
  •  धौलपुर जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : रेड डायमंड, कोठी, राजस्थान का पूर्वी प्रवेश द्वार, राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय का शहर, राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला, राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्यास्त का शहर,  धवलपुरी/धौलागिरी (धौलपुर के प्राचीन नाम )
  • धौलपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 3034 वर्ग किलोमीटर।
  •  धोलपुर की अक्षांशीय स्थिति : 26 डिग्री 22 मिनट उत्तरी अक्षांश से 27 डिग्री 50 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  धौलपुर की देशांतर स्थिति : 76 डिग्री 53 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 16 मिनट पूर्वी देशांतर तक।

धौलपुर जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार

 तीर्थराज का मेला : यह मिला मंचकुंड धौलपुर में भादवा सुदी अष्टमी को भरता है।
 सैपऊ महादेव का मेला : यह मेला सैपऊ धौलपुर में फाल्गुन तथा श्रावण मास की चतुर्दशी को भरता है।

धौलपुर जिले के प्रमुख मंदिर

  • मचकुंड, धौलपुर (तीर्थों का भांजा)
  • महाकालेश्वर मंदिर
  • राधा बिहारी मंदिर
  • सैपऊ महादेव मंदिर
  • चोपड़ा महादेव मंदिर

धौलपुर जिले के पर्यटन स्थल

  • निहाल टावर, धौलपुर
  • शेरगढ़ का किला
  • तालाब शाही
  • खानपुर महल
  • लासवाडी
  • हुनहुंकार तोप
  • दमोह जलप्रपात
  • धौलपुर मिलिट्री स्कूल
  • बीबी जरीना का आकर्षक मकबरा
  • लंबी बावड़ी
  • राज्य की एकमात्र नैरोगेज ट्रेन (छोटी लाइन)
  • मोनी बाबा की मजार 
  • सिटी पैलेस (राज विलास पैलेस)
  • पार्वती बांध
  • रामसागर वन्यजीव अभयारण्य
  • देवहंसगढ़ 
  • वन विहार 
  • शिकार बाग 
  • बाड़ी किला 
  • जार जरीना मस्जिद 
  • चोपड़ा महादेव मंदिर 
  • गुमट किला
  • कैसरबाग वन्यजीव अभयारण्य
  • धौलपुर वन्य जीव अभयारण्य
  • चंबल राष्ट्रीय घड़ियाल अभयारण्य

धौलपुर जिले के प्रश्नोत्तर | Dholpur GK Questions

  • राजस्थान में न्यूनतम सड़कों वाला जिला कौन सा है - धौलपुर।
  • राजस्थान में न्यूनतम पशु संपदा वाला जिला कौन सा है - धौलपुर।
  • राजस्थान का सबसे बड़ा घंटाघर निहाल टावर किस जिले में स्थित है - धौलपुर जिले में।
  • राजस्थान का प्रथम multi-product सेज किस जिले में है - धौलपुर में।
  • राजस्थान में न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है - धौलपुर।
  • दी हाई टेक्निकल प्रिसिजन ग्लास वर्क्स किस जिले में स्थित है - धौलपुर जिले में।
  • बदावरी/भदावरी भैंस वंश राजस्थान के किन जिलों में पाई जाती है - धौलपुर एवं भरतपुर जिला में।
  • बाबू महाराज का मेला किस जिले में भरता है - धौलपुर में।
  • बीबी जरीना का मकबरा कहां स्थित है - धोलपुर में।
  • सोने का गुर्जा कहां स्थित है - धोलपुर में।
  • भेंट खयाल किस जिले की प्रसिद्ध है - धौलपुर की।
  • शेर शिकार गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है - धौलपुर में।
  • राजस्थान के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश दोनों राज्यों को स्पर्श करती है - धौलपुर जिले की सीमा।
  • राजस्थान के सबसे पूर्व में स्थित गांव कौन सा है - सिलाना गांव, राजाखेड़ा तहसील (धौलपुर जिले का) है।
  • धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की - धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना कृष्ण दत्त पालीवाल एवं ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु द्वारा 1936 ईस्वी में की गई।
  • बाड़ी का युद्ध कब हुआ - 1518-19 ईसवी में राणा सांगा एवं लोदी के मध्य हुआ जिसमें राणा सांगा विजय हुआ।
  • तमंचाशाही सिक्के किस रियासत ने चलाए - धौलपुर रियासत में।
 यह भी पढ़ें:- 
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में धौलपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Dholpur Zila Darshan - इस पोस्ट में धौलपुर जिले का सामान्य परिचय, धौलपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, धौलपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, धौलपुर के प्रमुख मंदिर, धौलपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, धौलपुर जिले के खनिज, धौलपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं धौलपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Dholpur District GK in Hindi, Dholpur gk in Hindi, Dholpur Zila Darshan, Dholpur jila darshan, Dholpur Zila parishad, Dholpur district judge collector pincode city photo distance train.