Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

संज्ञा किसे कहते हैं? संज्ञा के भेद व उदाहरण

संज्ञा - यहां पर संज्ञा किसे कहते है, संज्ञा के भेद/प्रकार, संज्ञा के उदाहरण आदि से सम्बंधित तथ्य दिए गए है।

संज्ञा

संज्ञा किसे कहते हैं?

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान आदि के नाम को ही संज्ञा कहते हैं।
जैसे – मनुष्य (जाति), किताब(वस्तु), बचपन(भाव) आदि संज्ञा के उदाहरण है।

संज्ञा के भेद कितने हैं?

सामान्य रूप से पांच भेद होते हैं :-
  • जातिवाचक संज्ञा
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा 
  • भाववाचक संज्ञा 
  • द्रव्यवाचक संज्ञ 
  • समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- मोबाइल (वस्तु), गाँव (स्थान), आदमी (प्राणी) आदि जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - चीन (स्थान), साइकिल (वस्तु), महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- बचपन, बुढ़ापा आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे- कोयला, तेल आदि।

समुदायवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- भीड़, झुंड आदि।
 यह भी पढ़ें:- 
Tags: chart of sangya in hindi pdf download, bhav vachak sangya, sangya ke vakya, sangya kise kahate hain, vyakti vachak sangya ki pribhasha, sangya ke prakar kitne hai.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
  1. संज्ञा के विषय में आपने बहुत अच्छी जानकारी बताई है इसमें आपने संज्ञा से जुड़े सभी प्रकारों के बारे में बताया है ऐसे ही हमने भी सर्वनाम के बारे में लिखा है जिसे आप यहाँ से देख सकते है ---> सर्वनाम के भेद एवं परिभाषा पूरी जानकारी

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.