Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग - 13 : राजस्थान के खनिज

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर। राजस्थान में खनिज संपदा/राजस्थान के खनिज/राजस्थान की खनिज संपदा/राजस्थान में खनिज से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को इस पोस्ट में शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ कर अपनी आगामी परीक्षा को टारगेट कर अच्छी तैयारी कर सकें, क्योंकि ज्यादातर परीक्षाओं में पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए आप सभी विद्यार्थियों से मेरा अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इसमें से आपके 60% से 70% तक प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। आपको यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि उनको भी फायदा मिल सके। 

राजस्थान की खनिज सम्पदा से सम्बंधित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

  • जनकपुरा और सरवाड़ खाने किस खनिज के लिए जानी जाती है - तामड़ा खनिज के लिए।
  • डेगाना किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है - टंगस्टन।
  • राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के क्षेत्र कौन से हैं - कपूरडी एवं बरसिंगसर।
  • रामपुरा-आगूचा, सीसा एवं जस्ता खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • बांदर सिंदरी, बेरिलियम खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • चांदमारी, तांबा खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • मोरीजा लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध है।
  • राजमहल की खाने तामड़ा खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • बीकानेर की पलाना खाने लिग्नाइट कोयले के लिए प्रसिद्ध है।
  • बाबरमल खान गुलाबी संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है।
  • कुराडिया खान यूरेनियम के लिए प्रसिद्ध है।
  • जास्पर, तांबडा, पन्ना, वुलस्टोनाइट आदि खनिजों में राजस्थान का देश में एकाआधिपत्य है।
  • जगपुरा तथा आनंदपुरा-भूंकिया क्षेत्र किस खनन भंडार के लिए प्रसिद्ध है - सोना के लिए।
  • टोंक जिले का राजमहल क्षेत्र और अजमेर जिले का सरवाड़ क्षेत्र किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है - तामड़ा खनिज के लिए।
  • लीलावाणी, काला खूंटा खनिज क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है - मैग्नीज खनिज के लिए।
  • टिक्की, गढ़बोर खनिज क्षेत्र - पन्ना खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • कोलिहा, भगोनी खनिज क्षेत्र - तांबा खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • झामर कोटडा खनिज क्षेत्र रॉक फास्फेट खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • जामसर खनिज क्षेत्र जिप्सम खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • खो दरीबा खनिज क्षेत्र तांबा खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • राजस्थान में पाइराइट के विशाल भंडार कहां खोजे गए - सीकर जिले में।
  • गुढ़ाकिशोरीदास और चौथ का बरवाड़ा खनिज क्षेत्र किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है - सीसा एवं जस्ता खनिज के लिए।
  • आगूचा गुलाबपुरा क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है - अभ्रक खनिज के लिए।
  • कपूरी कोयला एवं गैस की खाने बाड़मेर जिले में है।
  • मातासुख कोयला एवं गैस खाने नागौर जिले में है।
  • केसरदेसर कोयला एवं गैस खाने बीकानेर जिले में है।
  • तनोट कोयला एवं गैस खाने जैसलमेर जिले में है।
  • चंपागुड़ा खनिज क्षेत्र बेरिलियम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
  • राजस्थान का कौनसा जिला फेल्सपार का अधिकतम उत्पादन करता है -अजमेर जिला।
  • सिरोही का वल्दा क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है - टंगस्टन।
  • सर्वाधिक क्षेत्र में नमक बनाने का कार्य कहां होता है - सांभर एवं डीडवाना में।
  • हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय किस शहर में है - उदयपुर जिले में।
  • मांडो की पाल क्यों प्रसिद्ध है - फ्लोराइड उत्पादन के लिए।
  • भारत में सीमेंट के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है - दूसरा स्थान।
  • राजस्थान के कौन से जिलों में बेंटोनाइट के महत्वपूर्ण भंडार मिले हैं - बीकानेर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर जिलों में।
  • राजस्थान के भिवाड़ी के निकट स्थित कहरानी किस लिए प्रसिद्ध है - सैंट गोबैन ग्लास फैक्ट्री ( फ़्रांस) की इकाई की स्थापना के कारण।
  • राजस्थान के किस भाग में गिरल लिग्नाइट खाने पाई जाती है - पश्चिमी भाग में।
  • वर्तमान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का पूर्वर्ती नाम क्या था - मेटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया।
  • राजस्थान में मकराना क्षेत्र किस लिए प्रसिद्ध है - संगमरमर के लिए।
  • करौली जिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है - लाल पत्थर के लिए।
  • राजस्थान में जावर क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है - जिंक के लिए।
  • राजस्थान से चुना एवं चुना पत्थर का आयात करने वाला राज्य है - गुजरात एवं महाराष्ट्र।
  • भारत में तांबे के उत्पादन में राजस्थान की हिस्सेदारी कितनी है : 33%
  • देश में राजस्थान का घीया पत्थर के उत्पादन में कौन सा स्थान है - प्रथम स्थान।
  • राजस्थान के प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले कौन से है - अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर।
  • राज्य में संगमरमर का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है - राजसमंद जिले में।
  • राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है - सूती वस्त्र उद्योग।
  • राजस्थान का मैनचेस्टर किस जिले को कहा जाता है - भीलवाड़ा जिले को।
  • उदयपुर तथा भीलवाड़ा जिले में मिलने वाले खनिज कौन से है - सीसा, जस्ता, तांबा एवं चांदी।
  • भारत का दूसरा सबसे बड़ा खनिज उत्पादक राज्य कौन सा है - राजस्थान।
  • दिल्ली के लाल किले के लिए लाल पत्थर कहां से आया है - धौलपुर जिले से।
  • संसद भवन के निर्माण में कौन सा पत्थर यूज हुआ है - करौली का लाल पत्थर।
  • राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कौन सी है - जावर, उदयपुर।
  • राजस्थान का स्टील ग्रेड चुना पत्थर के लिए प्रसिद्ध जिला कौन सा है - जैसलमेर।
  • सीकर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज कौन सा है - कैल्साइट।
  • राजस्थान के किस जिले में टंगस्टन पाया जाता है - नागौर जिले में।
  • संगमरमर की सबसे बड़ी प्रसिद्ध मंडी कहां है - किशनगढ़ में।
  • राजस्थान का झुंझुनू जिला किस धातु के लिए प्रसिद्ध है - तांबा धातु के लिए।
  • जस्ता अयस्क की खान किस जिले में स्थित है - उदयपुर जिले में।
  • राजस्थान में खनिज तेल का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला तेल क्षेत्र कौन सा है - मंगला।
  • राजस्थान में तेल रिफाइनरी कौन से जिले में लगाई जा रही है - बाड़मेर जिले में।
  • राजस्थान के नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन सा खनिज पाया जाता है - लौह अयस्क।
  • गोठ मांगलोद जो जिप्सम भंडार एवं खदानों के लिए प्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित है - नागौर जिले में।
  • तेल एवं प्राकृतिक गैस विशाल मात्रा में कहां मिलता है - जैसलमेर जिले में।
  • मैग्नीज बहुतायत मात्रा में पाया जाता है - बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में।
  • राजस्थान राज्य के पुनर्गठन से पूर्व सर्वप्रथम सन 1934 में सामग्री की प्राप्ति का स्थान है - परबतसर तहसील का गांव कुराड़ा।
  • राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर की स्थापना चित्तौड़गढ़ के कपासन में की गई।
  • राजस्थान में सर्वप्रथम सन 1964 में वनस्पति घी उद्योग कहां स्थापित किया गया - भीलवाड़ा जिले में।
  • गुडामालानी तहसील किस जिले में स्थित है, जहां एनर्जी कंपनी ने कच्चे तेल का विशाल भंडार ढूंढ निकाला है - बाड़मेर जिले में।
  • राजस्थान का गुमानेवाला क्षेत्र किस कारण चर्चित है - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस उत्पादन के लिए।
  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल इंडस्ट्रीज कहां स्थापित है - गड़ेपान में।
  • विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट कहां पाया जाता है - पलाना में।
  • भाग्यम एवं मंगला किस जिले में स्थित है - बाड़मेर जिले में।
  • रॉक फास्फेट राजस्थान के किन जिलों में पाया जाता है - जैसलमेर ,उदयपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में।
  • राज्य में किस स्थान पर 30000 टन की क्षमता वाला तांबा गलाने का क्षेत्र लगाया गया है - खेतड़ी क्षेत्र में।
  • बाड़मेर में तेल की खुदाई करने वाली कंपनी कौन सी है - केयर्न एनर्जी एवं ओएनजीसी।
  • खनिज तेल के भंडार की दृष्टि से राजस्थान का महत्वपूर्ण जिला कौन सा है - बाड़मेर जिला।
  • संगमरमर की मूर्तियां राजस्थान में कहां बनती है - जयपुर जिले में।
  • वह कौन सा खनिज पत्थर है जो राजस्थान में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है - संगमरमर।
  • राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है, इस पत्थर को इसी शहर के नाम से जाना जाता है वह शहर है - जैसलमेर।
  • बाड़मेर-सांचौर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है - पेट्रोलियम के लिए।
  • राजस्थान राज्य में मुख्यतः कोयले की किस्म पाई जाती है - लिग्नाइट।
  • राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार कहां स्थित है - खेतड़ी क्षेत्र झुंझुनू में।
  • राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है - बांसवाड़ा जिले में।
  • सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है - सीसा जस्ता की खान के लिए।
  • कौन सा खनिज उर्वरकों के उत्पादन में काम में लिया जाता है - जिप्सम।
 यह भी पढ़ें :-
Tags : rajasthan ke khanij question, rajasthan khanij questions, rajasthan me khanij sansadhan, rajasthan mein khanij sansadhan, rajasthan mein khanij, rajasthan me tamba kaha milta hai, rajasthan ke khanij by subhash charan, dhatvik khanij, rajasthan me khanij sampada, khanij se related question, rajasthan khanij short trick