Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग -1 : राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर - राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को इस पोस्ट में शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ कर अपनी आगामी परीक्षा को टारगेट कर अच्छी तैयारी कर सकता है क्योंकि ज्यादातर परीक्षाओं में पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें साथ ही अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करें ताकि जरूरतमंद को इस पोस्ट का फायदा मिल सके और दोस्तों यह भी बता दू कि इस पोस्ट में से राजस्थान की स्थिति या विस्तार पर जितने भी क्वेश्चन पूछे जाएंगे उनमें से 90 प्रतिशत प्रश्न इस पोस्ट में से जरूर मिलेंगे

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार पर पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

1. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई लगभग कितनी है - 1070 किलोमीटर है ।
2. राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्य प्रदेश से संयुक्त हैं - झालावाड।
3. जिस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है वह है - प्रतापगढ़।
4. राजस्थान के कौन से जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है - गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर ।
5. पाकिस्तान की राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 464 किलोमीटर।
6. बाड़मेर की कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 228 किलोमीटर।
7. बीकानेर की कुल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 168 किलोमीटर।
8. भारत की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को किस नाम से जाना जाता है - रेड क्लिफ रेखा।
9. राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है - 3422 39 वर्ग किलोमीटर।
10. भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है - 328 7263 वर्ग किलोमीटर।
11. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है - 10.41%
12. 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है - जैसलमेर।
13. 23.5 डिग्री रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है - डूंगरपुर, बांसवाड़ा।
14. राजस्थान की आकृति कैसी है - विषमकोणीय चतुर्भुज आकार।
15. राजस्थान के वे जिले जिनकी राजनीतिक सीमा ना तो किसी देश के साथ लगती है और ना ही किसी राज्य के साथ लगती है - जोधपुर, पाली, दौसा , राजसमंद, अजमेर ,नागौर ,बूंदी ,टोक।
16. राजस्थान के कुल आंतरिक जिलों की संख्या कितनी है - 8
17. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई है - 826 किलोमीटर।
18. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है - 869 किलोमीटर।
19. राजस्थान की अन्तर्राज्य सीमा की लंबाई कितनी है - 4850 किलोमीटर ।
20. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है - 5920 किलोमीटर ।
21. मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है - दिल्ली, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश।
22. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है - डूंगरपुर, बांसवाड़ा।
23. राजस्थान राज्य का पूर्व से पश्चिम का देशांतरीय विस्तार कितना है - 8 डिग्री 47 मिनट।
24. राजस्थान राज्य का उत्तर से दक्षिण का अक्षांशीय विस्तार कितना है - 7 डिग्री 9 मिनट।
25. राजस्थान की पंजाब राज्य के साथ लगने वाली अंतर राज्य सीमा की लंबाई कितनी है - 89 किलोमीटर।
26. राजस्थान के साथ कुल कितने भारतीय राज्यों की सीमा लगती है - 5
27. राजस्थान के साथ सर्वाधिक अंतर राज्य सीमा बनाने वाला भारतीय राज्य कौन सा है - मध्य प्रदेश।
28. मध्य प्रदेश की राजस्थान के साथ लगने वाली अंतर राज्य सीमा की लंबाई कितनी है - 1600 किलोमीटर।
29. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान दोनों लगती है - बाड़मेर।
30. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा पंजाब व पाकिस्तान दोनों से लगती है - गंगानगर।
31. जैसलमेर जयपुर भीलवाड़ा और सीकर में से किस एक जिले की सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है - जैसलमेर।
32. राजस्थान की दक्षिणी पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य कौन सा है- मध्य प्रदेश।
33. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम चौड़ाई और उत्तर से दक्षिण की लंबाई में अंतर कितना है - 43 किलोमीटर।
34. राजस्थान की किस देश के साथ लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है - पाकिस्तान।
35. राजस्थान के किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है - पाली।
36. राजस्थान के पाली जिले को स्पर्श करने वाले कौन से जिले हैं - अजमेर, बाड़मेर ,जालौर ,जोधपुर ,नागौर, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर।
37. राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है - जैसलमेर।
38. राजस्थान के जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल कितना है - 38401 वर्ग किलोमीटर।
39. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है - धौलपुर।
40. राजस्थान के धौलपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है - 3034 किलोमीटर।
41. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है- प्रथम।
42. राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान सीमा के सर्वाधिक निकट स्थित है - श्रीगंगानगर।
43. राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के किस और हैं - उत्तर की ओर।
44. राजस्थान का कौनसा शहर कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है- बांसवाड़ा ।
45. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन होता है - श्रीगंगानगर।
46. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक सीधा पन होता है - बांसवाड़ा ।
48. राजस्थान के लिए राजपूताना शब्द सर्वप्रथम किसने दिया था - जॉर्ज थॉमस ने।
49. बसंतगढ़ सिरोही के शिलालेख के अनुसार राजस्थान का प्राचीन नाम क्या था - राजस्थानीयादित्य।
50. राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना भाग है- 1/10 वाँ भाग।
 यह भी पढ़ें :- 
Key Words : राजस्थान सामान्य ज्ञान । मोस्ट इंर्पोटेंट राजस्थान जीके । राजस्थान जीके इन हिंदी। राजस्थान जियोग्राफी । राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार । मोस्ट इंपोर्टेंट प्रीवियस ईयर राजस्थान जीके।