Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

वाक्य विचार के प्रश्नोत्तर

प्रश्न.वाक्य के घटक या अंग होते हें
(1) उद्देश्य और विधेय
(2) कर्ता और क्रिया
(3) कर्म और क्रिया
(4) कर्म और विशेषण
उत्तर:-(1) उद्देश्य और विधेय

प्रश्न.वाक्यों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर:-(B) तीन

प्रश्न.जिन वाक्यों में एक उद्देश्य तथा एक ही विधेय होता है, उसे कहते हैं –
(A) एकल वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
उत्तर:-(B) सरल वाक्य

प्रश्न.किशन भी परीक्षा में उत्तीर्ण होगा और हरि भी क्‍योंकि दोनों बहुत पढ़ते हैं, वाक्‍य है –
(A) मिश्र-संयुक्‍त
(B) मिश्र-मिश्र
(C) संयुक्‍त-मिश्र
(D) केवल मिश्र
उत्तर:-(C) संयुक्‍त-मिश्र

प्रश्न.‘राम आया; भाई से मिला और तुरन्त लौट आया।’ यह वाक्य है-
(A) मिश्र वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) जटिल वाक्य
उत्तर:-(B) संयुक्त वाक्य

प्रश्न.मिश्र वाक्य कहते हैं –
(A) जिनमें एक कर्ता और एक ही क्रिया होती है
(B) जिनमें एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हों और वे संयोजक अव्यय द्वारा जुड़े हों
(C) जिनमें एक साधारण वाक्य तथा उसके अधीन दूसरा उपवाक्य हो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं है
उत्तर:-(C) जिनमें एक साधारण वाक्य तथा उसके अधीन दूसरा उपवाक्य हो

प्रश्न.जिन वाक्यों में एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हों और वे संयोजक अव्यय द्वारा जुड़े हों, उसे कहते हैं
(A) विधिवाचक वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
उत्तर:-(D) संयुक्त वाक्य

प्रश्न.वाक्य के गुणों में सम्मिलित नहीं है
(A) लयबद्धता
(B) सार्थकता
(C) क्रमबद्धता
(D) आकांक्षा
उत्तर:-(A) लयबद्धता

प्रश्न.निम्न में से कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य नहीं है?
(A) मैंने एक पुस्तक खरीदी जो नई है
(B) यह वही बच्चा है, जिसे बैल ने मारा
(C) एक विज्ञान गोष्ठी हुई, जिसमें अनेक वक्ता बोले
(D) वह परिश्रमी ही नहीं वरन्‌ ईमानदार भी है
उत्तर:-(D) वह परिश्रमी ही नहीं वरन्‌ ईमानदार भी है

प्रश्न.सरल वाक्य है
(A) उसके आने का समय निश्चित नहीं है
(B) मुझे बताओ कि तुम कहाँ रहते हो
(C) वह घर पर मिलेगा, तो मैं अवश्य बात करूँगा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-(A) उसके आने का समय निश्चित नहीं है

प्रश्न.इनमें से मिश्र वाक्य कौन-सा है?
(A) यौवन चरित्र निर्माण का समय है
(B) जो लोग स्वस्थ रहते हैं, उन्हें वैद्य के पास नहीं जाना पड़ता है
(C) करो या मरो
(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
उत्तर:-(B) जो लोग स्वस्थ रहते हैं, उन्हें वैद्य के पास नहीं जाना पड़ता है

प्रश्न.संयुक्त वाक्य पहचानिए
(A) उत्तर देने का यह ढंग ठीक नहीं है
(B) उसे गर्व है कि वह उच्चकुल में पैदा हुआ
(C) दवा लो और बुखार कम हो जाएगा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:-(C) दवा लो और बुखार कम हो जाएगा

प्रश्न.कौन-सा मिश्र वाक्य है?
(A) वह ज्ञानी है, किन्तु जिद्‌दी है
(B) सीता पढ़ रही है
(C) आकाश में बिजली चमकती है ।
(D) वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
उत्तर:-(D) वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो

प्रश्न.“राम आया, भाई से मिला और तुरन्त लौट गया।” यह वाक्य है
(A) मिश्र वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) जटिल वाक्य
उत्तर:-(B) संयुक्त वाक्य

प्रश्न.वाक्य में शब्दों का क्रम निर्धारित होता है
(A) पदक्रम से
(B) भाषा से
(C) छन्‍द से
(D) अलंकार से
उत्तर:-(A) पदक्रम से

प्रश्न.नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य मिश्रित वाक्य है?
(A) मोहन के घर पहुँचते ही राधा चली गई
(B) मोहन घर पहुँचा और राधा चली गई
(C) जैसे ही मोहन घर पहुँचा वैसे ही राधा चली गई
(D) मोहन घर पहुँचा, राधा चली गई
उत्तर:-(C) जैसे ही मोहन घर पहुँचा वैसे ही राधा चली गई

प्रश्न.राजनीति अब एक व्यवसाय बन गई है, जो अनैतिकता के बल पर चलती है।’ यह किस प्रकार का वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(C) मिश्र वाक्य

प्रश्न.वाक्य की पूर्णता के लिए आवश्यक है
(A) योग्यता
(B) आकांक्षा
(C) आसक्ति
(D) ये सभी
उत्तर:-(D) ये सभी

प्रश्न.‘मैं उस लड़की से मिला था, जिसकी किताब खो गई थी।’ यह वाक्य है
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) कर्तृवाच्य वाक्य
उत्तर:-(B) मिश्र वाक्य

प्रश्न.‘यह वही लड़का है, जिसने कल चोरी की थी।’ उपरोक्त वाक्य में रेखांकित वाक्य है
(A) संज्ञा उपवाक्य
(B) विशेषण उपवाक्य
(C) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(D) क्रिया उपवाक्य
उत्तर:-(B) विशेषण उपवाक्य

प्रश्न.‘जहाँ-जहाँ वह गया उसका बहुत सम्मान हुआ।’ रेखांकित अंश है –
(A) विशेषण उपवाक्य
(B) संज्ञा विशेषण उपवाक्य
(C) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(D) सरल उपवाक्य
उत्तर:-(C) क्रिया विशेषण उपवाक्य

प्रश्न.“समाचार पत्र में अनोखी घटना छपी है”, इस वाक्य में विधेय क्या है? सही विकल्‍प पर निशान लगाएँ?
(A) घटना छपी है
(B) पत्र में
(C) अनोखी घटना छपी है
(D) में छपी है
उत्तर:-(C) अनोखी घटना छपी है

प्रश्न.निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A) रोहन आम खा रहा है
(B) वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजते है
(D) वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने नरेन्‍द्र मोदी का नाम न सुना हो
उत्तर:-(D) वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने नरेन्‍द्र मोदी का नाम न सुना हो

प्रश्न.‘जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिताजी जा चुके थे।’ वाक्य है-
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(C) मिश्र वाक्य

प्रश्न.निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
(A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(B) लखनऊ, जो उत्तरप्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(C) जब में स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी कर
(D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें
उत्तर:-(B) लखनऊ, जो उत्तरप्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है

प्रश्न.जिन वाक्य में सामान्य रूप से किसी कार्य के होने या करने का बोध होता है, उसे क्‍या कहते हैं?
(A) निषेधार्थक वाक्य
(B) विधानार्थक वाक्य
(C) आज्ञार्थक वाक्य
(D) संकेतार्थक वाक्य
उत्तर:-(B) विधानार्थक वाक्य

प्रश्न.‘गुरुजन का सम्मान करना सीखो’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) आज्ञार्थक
(B) संकेतवाचक
(C) संदेहवाचक
(D) इच्छार्थक
उत्तर:-(A) आज्ञार्थक

प्रश्न.‘यदि हम गवाही दे दें तो काम न बन जाए’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) इच्छावाचक
(B) संकेतवाचक
(C) संदेहवाचक
(D) आज्ञार्थक
उत्तर:-(B) संकेतवाचक

प्रश्न.‘पद’ की परिभाषा क्‍या है?
(A) पद शब्‍द के प्रारंभ में लगते हैं
(B) वाक्‍य में प्रयुक्‍त शब्‍द पद कहलाते हैं
(C) पद उपसर्ग होते हैं
(D) विदेशी शब्‍द पद कहलाते हैं
उत्तर:-(B) वाक्‍य में प्रयुक्‍त शब्‍द पद कहलाते हैं

प्रश्न.‘भगवान करे तुम्हारी नौकरी लग जाए’ यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) इच्छावाचक
(B) प्रश्‍नवाचक
(C) संकेतवाचक
(D) विधानार्थक
उत्तर:-(A) इच्छावाचक

प्रश्न.‘जो काम तुम्हे दिया गया है, उसे देखो,’ वाक्य में किस अर्थ की व्यंजना कराई जा रही है?
(A) संदेश
(B) निषेधभाव
(C) आज्ञा
(D) प्रश्‍न
उत्तर:-(C) आज्ञा

प्रश्न.भाषा के घटक चुनिए-
(A) वर्ण, शब्द, पद, वाक्य
(B) शब्द, पद, वाक्य, निबन्ध
(C) वर्ण, अनुच्छेद, निबन्ध, ग्रन्थ
(D) वर्ण, शब्द, अनुच्छेद, निबन्ध
उत्तर:-(A) वर्ण, शब्द, पद, वाक्य

प्रश्न.मेरा वह पेन खो गया जो तुमने मुझे दिया था-यह वाक्य है-
(A) मिश्रित वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) साधारण वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(A) मिश्रित वाक्य

प्रश्न.‘सरल’ या ‘साधारण’ वाक्य किसे कहते हैं?
(A) जो छोटा हो
(B) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए
(C) जिसमें एक कर्ता और अनेक क्रियाएँ हो
(D) जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया हो
उत्तर:-(D) जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया हो

प्रश्न.मोहन बाजार जा रहा है, इस वाक्य में उद्देश्य है-
(A) मोहन
(B) खरीददारी
(C) घूमना
(D) बाजार
उत्तर:-(A) मोहन

प्रश्न.निम्नलिखित में से मिश्रित वाक्य है-
(A) वर्षा हो रही है
(B) मैं पढता हूँ और वह खेलता है
(C) मैंने सुना है कि नीना पास हो गई
(D) सुधीर पढ़ता है
उत्तर:-(C) मैंने सुना है कि नीना पास हो गई

प्रश्न.उद्देश्य और विधेय किसके अंग है-
(A) वाक्य
(B) रचना
(C) शब्द
(D) अर्थ
उत्तर:-(A) वाक्य

प्रश्न.‘तेंदुलकर ने एक ओवर में पाँच छक्‍के लगाए’ इस वाक्य में उद्देश्य है-
(A) छक्के
(B) तेंदुलकर
(C) ओवर
(D) पाँच
उत्तर:-(B) तेंदुलकर

प्रश्न.निम्नलिखित में से “क्रिया विशेषण” उपवाक्य है-
(A) मेरे पास एक गुड़िया है जो नाचती है
(B) मेरी इच्छा है कि मैं एक उपन्यास लिखूँ
(C) जब बारिश हो रही थी तब में घर में था
(D) कविता ने कहा कि सुनीता ने शादी करली
उत्तर:-(C) जब बारिश हो रही थी तब में घर में था

प्रश्न.निम्नलिखित में से ‘इच्छार्थक’ वाक्य है-
(A) सौरभ को बुलाओ
(B) तुम्हारा मंगल हो
(C) आज महाविद्यालय में अवकाश है
(D) तुमने सुना होगा
उत्तर:-(B) तुम्हारा मंगल हो

Tags:  व्याकरण वाक्य  वाक्य के गुण  वाक्य विचार के प्रकार  वाक्य रचना के नियमों के अनुसार  मोहल्ले में शोर हुआ | सब लोग बाहर आ गए |(इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलकर लिखिए )  वाक्य रचना में परिवर्तन के कारण  वाक्य क्रम  वाक्य के भेद के उदाहरण.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ