Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

समास के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न.निम्‍नलिखित में से कौनसा शब्‍द द्वन्‍द्व समास का उदाहरण नहीं है?
(A) पाप-पुण्‍य
(B) यथाशक्ति
(C) राजा-प्रजा
(D) जीवन-मरण
उत्तर:-(B) यथाशक्ति

प्रश्न.‘चन्‍द्रशेखर’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) बहुव्रीहि
उत्तर:-(D) बहुव्रीहि

प्रश्न.समास के कितने भेद है?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) सात
(D) छ:
उत्तर:-(D) छ:

प्रश्न.‘बटमार’ में कौन-सा समास है?
(A) नञ् तत्‍पुरुष
(B) अलुक तत्‍पुरुष
(C) सम्‍प्रदान तत्‍पुरुष
(D) उपपद तत्‍पुरुष
उत्तर:-(D) उपपद तत्‍पुरुष

प्रश्न.जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्‍पुरुष
(D) बहुव्रीहि
उत्तर:-(D) बहुव्रीहि

प्रश्न.किस क्रमांक में तत्‍पुरुष समास है?
(A) यथाशक्ति
(B) शिवार्पण
(C) खगेश
(D) पंचपाल
उत्तर:-(B) शिवार्पण

प्रश्न.जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्‍पुरुष
(D) बहुव्रीहि
उत्तर:-(D) बहुव्रीहि

प्रश्न.जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्‍य हो उसे कहते हैं?
(A) अव्‍ययीभाव
(B) द्विगु समास
(C) तत्‍पुरुष
(D) कर्मधारय
उत्तर:-(D) कर्मधारय

प्रश्न.किस क्रमांक में समास का सही विग्रह है?
(A) पीताम्‍बर = पीले अम्‍बर वाला
(B) त्रिफला = तीन फल वाला
(C) नराधम = अधम है नर जो
(D) जलज = जल में उत्‍पन्‍न होने वाला
उत्तर:-(C) नराधम = अधम है नर जो

प्रश्न.‘आशातीत’ में कौन-सा समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) तत्‍पुरुष
उत्तर:-(D) तत्‍पुरुष

प्रश्न.‘नवनिध’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्‍ययीभाव
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
उत्तर:-(B) द्विगु

Tags: समास के प्रश्न PDF  धर्मात्मा कौन सा समास है  परमाणु में कौन सा समास है  समास के उदाहरण  समास अभ्यास प्रश्न  मृगनयनी में कौन सा समास है?  देशांतर में कौन सा समास है  समास के प्रकार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ