Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

हिंदी के विलोम के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न.‘उत्‍कर्ष’ का विलोम क्‍या है?
(A) आकर्ष
(B) निष्‍कर्ष
(C) अपकर्ष
(D) महथाकर्ष
उत्तर:-(C) अपकर्ष

प्रश्न.वह अपने विषय का पूर्ण “अभिज्ञ” है, अवतरित शब्‍द का विलोम है –
(A) सर्वज्ञ
(B) अल्‍पज्ञ
(C) अनभिज्ञ
(D) विज्ञ
उत्तर:-(C) अनभिज्ञ

प्रश्न.‘तिमिर’ का विलोम शब्‍द है –
(A) प्रकाश
(B) ज्‍योतिर्मय
(C) अलास
(D) आलोक
उत्तर:-(D) आलोक

प्रश्न.‘मूक’ का विलोम होगा –
(A) हास
(B) शाप
(C) लोह
(D) वाचाल
उत्तर:-(D) वाचाल

प्रश्न.’सूक्ष्‍म’ शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) असूक्ष्‍म
(B) विशाल
(C) स्‍थूल
(D) सुशील
उत्तर:-(C) स्‍थूल

प्रश्न.’आकर्षण’ का विलोम शब्‍द है –
(A) आकृष्‍ट
(B) विकर्षण
(C) अनाकर्षण
(D) पराकर्षण
उत्तर:-(B) विकर्षण

प्रश्न.’अथ’ का विलोम शब्‍द है –
(A) अन्‍त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध
उत्तर:-(B) इति

प्रश्न.’अंतरंग’ का विलोम शब्‍द है-
(A) बहिरंग
(B) विरंग
(C) अनुरंग
(D) अतिरंग
उत्तर:-(A) बहिरंग

प्रश्न.’उत्‍कृष्‍ट’ का विलोम शब्‍द है –
(A) उत्‍कर्ष
(B) अकृष्‍ट
(C) निकृष्‍ट
(D) आकृष्‍ट
उत्तर:-(C) निकृष्‍ट

प्रश्न.’हर्ष’ का विलोम क्‍या है?
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दु:ख
(D) विषाद
उत्तर:-(D) विषाद

प्रश्न.’गरिमा’ का विलोम है –
(A) नीचता
(B) घृणा
(C) लघिमा
(D) अंधकार
उत्तर:-(C) लघिमा

प्रश्न.’स्‍थावर’ का विलोम होगा –
(A) जंगम
(B) मंगल
(C) दंगल
(D) दीवान
उत्तर:-(A) जंगम

प्रश्न.’अग्र’ का विलोम है –
(A) उग्र
(B) पश्‍च
(C) पीछे
(D) पूर्व
उत्तर:-(B) पश्‍च

प्रश्न.’आरोही’ शब्‍द का विपरीतार्थक शब्‍द है –
(A) अवरोही
(B) अवरोहण
(C) उतार
(D) ऊर्ध्‍व
उत्तर:-(A) अवरोही

प्रश्न.’मधुर’ का विलोम है –
(A) लवण
(B) ललित
(C) कूट
(D) कटु
उत्तर:-(D) कटु

प्रश्न.’निरपेक्ष’ का सही विलोम है –
(A) प्रत्‍यक्ष
(B) परोक्ष
(C) सापेक्ष
(D) प्रतिपक्ष
उत्तर:-(C) सापेक्ष

प्रश्न.’संकीर्ण’ का सही विलोम है –
(A) संकुचित
(B) गहरा
(C) संकुचन
(D) विस्‍तीर्ण
उत्तर:-(D) विस्‍तीर्ण

प्रश्न.’वक्र’ शब्‍द का सही विलोम है –
(A) ऋजु
(B) टेढ़ा
(C) तिरछा
(D) क्षुद्र
उत्तर:-(A) ऋजु

प्रश्न.’अनुलोम’ शब्‍द का सही विलोम है –
(A) लोम
(B) अवलोम
(C) प्रतिलोम
(D) अविलोम
उत्तर:-(C) प्रतिलोम

प्रश्न.’ईप्सित’ शब्‍द का विलोम है –
(A) कुत्सित
(B) अभीप्सित
(C) अधीप्सित
(D) अनीप्सित
उत्तर:-(D) अनीप्सित

प्रश्न.निम्‍नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्‍द-युग्‍म गलत है?
(A) इष्‍ट – अनिष्‍ट
(B) छली – निश्‍छल
(C) उत्‍कर्ष – विकर्ष
(D) सानुनासिक – निरनुनासिक
उत्तर:-(C) उत्‍कर्ष – विकर्ष

प्रश्न.निम्‍नलिखित में से सही विलोम शब्‍द-युग्‍म कौन-सा है?
(A) पाठ्य – सुपाठ्य
(B) नत – अवनत
(C) शिष्‍ट – विशिष्‍ट
(D) संश्लिष्‍ट – विश्लिष्‍ट
उत्तर:-(D) संश्लिष्‍ट – विश्लिष्‍ट

प्रश्न.विपरीत युग्‍म शब्‍द कौन-सा है?
(A) पतले-पतले
(B) दीन-दु:खी
(C) चाय-वाय
(D) जड़-चेतन
उत्तर:-(D) जड़-चेतन

प्रश्न.’गमन’ का विलोम शब्‍द क्‍या है?
(A) गम
(B) अगम
(C) आगमन
(D) नागम
उत्तर:-(C) आगमन

प्रश्न.’संधि’ शब्‍द का सही विलोम है –
(A) विग्रह
(B) ह्रास
(C) सृष्टि
(D) व्‍यष्टि
उत्तर:-(A) विग्रह

प्रश्न.’आस्तिक’ का विलोम होगा –
(A) स्‍वास्तिक
(B) नास्तिक
(C) कर्मयोगी
(D) धर्मवीर
उत्तर:-(B) नास्तिक

प्रश्न.’आयात’ का विलोम है –
(A) कायनाम
(B) वाहियात
(C) निर्यात
(D) यातायात
उत्तर:-(C) निर्यात

प्रश्न.’अल्‍पज्ञ’ का विलोम क्रम है –
(A) अवज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) कृतज्ञ
उत्तर:-(B) सर्वज्ञ

प्रश्न.’जरा’ का विलोम शब्‍द है –
(A) थोड़ा
(B) यौवन
(C) जला
(D) अल्‍प
उत्तर:-(B) यौवन

प्रश्न.’कृपण’ का विलोम है –
(A) परोपकारी
(B) दानी
(C) भिखारी
(D) स्‍वार्थी
उत्तर:-(B) दानी

प्रश्न.उन्‍मुख का विलोम शब्‍द है –
(A) सम्‍मुख
(B) विमुख
(C) प्रत्‍यक्ष
(D) विपरीत
उत्तर:-(A) सम्‍मुख

प्रश्न.कायर शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) योद्धा
(B) वीर
(C) शूरवीर
(D) साहसी
उत्तर:-(C) शूरवीर

प्रश्न.उत्‍पत्ति शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) विनाश
(B) उत्‍थान
(C) पतन
(D) अवनति
उत्तर:-(A) विनाश

प्रश्न.गत शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) विगत
(B) आगत
(C) अनागत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(B) आगत

प्रश्न.स्‍वदेशी शब्‍द का सही विलोम शब्‍द है –
(A) विदेशी
(B) स्‍वाधीन
(C) देशी
(D) भारत
उत्तर:-(A) विदेशी

प्रश्न.निम्‍न में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है –
(A) सहानुभूति – घृणा
(B) सुशील – दुश्‍शील
(C) हरा – सूखा
(D) सुधा – विष
उत्तर:-(D) सुधा – विष

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े को छाँटिए –
(A) क्षुद्र – अक्षुद्र
(B) हेय – ग्राह्य
(C) हास – रुदन
(D) क्षर – अक्षर
उत्तर:-(A) क्षुद्र – अक्षुद्र

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े को छाँटिए –
(A) संकल्‍प – विकल्प
(B) विधि – निषेध
(C) सहज – कठिन
(D) श्‍लाघा – निन्‍दा
उत्तर:-(C) सहज – कठिन

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) बंध्‍या – ऊसर
(B) हन्‍ता – हत
(C) परूष – कोमल
(D) पतन – उत्‍थान
उत्तर:-(A) बंध्‍या – ऊसर

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े को छाँटिए –
(A) प्रमुख – सामान्‍य
(B) प्रवेश – निर्गम
(C) पतिव्रता – कुलटा
(D) बर्बर – गुणी
उत्तर:-(D) बर्बर – गुणी

प्रश्न.राक्षस शब्‍द का विलोम शब्‍द चुनिए –
(A) असुर
(B) देवता
(C) भगवान
(D) सुर
उत्तर:-(B) देवता

प्रश्न.नत शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) विनत
(B) सुनत
(C) अवनत
(D) उन्‍नत
उत्तर:-(D) उन्‍नत

प्रश्न.तरुण शब्‍द का विलोम चयन कीजिए –
(A) वृद्ध
(B) युवा
(C) बूढ़ा
(D) बालक
उत्तर:-(A) वृद्ध

प्रश्न.चपल शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) चंचल
(B) स्थिर
(C) गंभीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(B) स्थिर

प्रश्न.अनुयायी शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) प्रतिवादी
(B) विरोधी
(C) विपरीत
(D) प्रतिपक्षी
उत्तर:-(B) विरोधी

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) इच्‍छा – अनिच्‍छा
(B) अमर – मृत्‍यु
(C) अपना – पराया
(D) अवर – प्रवर
उत्तर:-(B) अमर – मृत्‍यु

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) घोष – सघोष
(B) गौण – प्रमुख
(C) चिकना – खुरदरा
(D) चिरंतर – नश्‍वर
उत्तर:-(A) घोष – सघोष

प्रश्न.ग्राम्य शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) शहरी
(B) शिक्षित
(C) नागर
(D) ग्रामीण
उत्तर:-(C) नागर

प्रश्न.जीत शब्‍द का विलोम शब्‍द है–
(A) पराजय
(B) हार
(C) विजीत
(D) कोई नहीं
उत्तर:-(B) हार

प्रश्न.ध्‍वंस शब्‍द का विलोम शब्‍द चयन कीजिए –
(A) नाश
(B) बनाना
(C) विध्‍वंस
(D) निर्माण
उत्तर:-(D) निर्माण

प्रश्न.निंदा शब्‍द का विलोम शब्‍द बताइए –
(A) प्रशंसा
(B) बडाई
(C) स्‍तुति
(D) वंदना
उत्तर:-(C) स्‍तुति

प्रश्न.प्राकृतिक शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) अप्राकृतिक
(B) निर्मित
(C) कृत्रिम
(D) नैसर्गिक
उत्तर:-(C) कृत्रिम

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) मित – परिमित
(B) मत – विमल
(C) भाग्य – दुर्भाग्य
(D) योग – संयोग
उत्तर:-(A) मित – परिमित

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) मेजबान – मेहमान
(B) बद्ध – मुक्त
(C) राग – विराग
(D) बैर – प्रीति
उत्तर:-(C) राग – विराग

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) रंगीन – सादा
(B) श्‍वेत – काला
(C) श्रोता – वक्ता
(D) विपुल – अल्‍प
उत्तर:-(B) श्‍वेत – काला

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) वंदय – निंदय
(B) वक्र – सीधा
(C) शिख – नख
(D) स्‍थावर – जंगम
उत्तर:-(B) वक्र – सीधा

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) हेय – ग्राह्य
(B) शुभ – लाभ
(C) साधु – असाधु
(D) सुकृति – कुकृति
उत्तर:-(B) शुभ – लाभ

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) विजेता – विजित
(B) अविराम – आराम
(C) वाद – प्रतिवाद
(D) लघु – दीर्घ
उत्तर:-(C) वाद – प्रतिवाद

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) योग – संयोग
(B) याचक – दाता
(C) रुदन – हात्य
(D) मृदु – कठोर
उत्तर:-(A) योग – संयोग

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) हन्‍ता – हत
(B) रत – विरत
(C) भौतिक – सांसारिक
(D) प्रसन्‍न – विषण्‍ण
उत्तर:-(C) भौतिक – सांसारिक

प्रश्न.निम्‍न में से सही जोड़े को छाँटिए –
(A) ममता – निर्ममत्व
(B) मंद – तीव्र
(C) भावी – आगन्‍तु
(D) मृदु – खुरदरा
उत्तर:-(B) मंद – तीव्र

प्रश्न.निम्‍न में से सही जोड़े को छाँटिए –
(A) महात्‍मा – दुर्जन
(B) प्रवेश – आगमन
(C) प्रारब्‍ध – पौरुष
(D) मानवीय – प्राकृतिक
उत्तर:-(C) प्रारब्‍ध – पौरुष

प्रश्न.निम्‍न में से सही जोड़े को छाँटिए –
(A) पेट – पीठ
(B) शीत – गर्म
(C) शेष – निशेष
(D) श्‍लाघा
उत्तर:-(A) पेट – पीठ

प्रश्न.निम्‍न में से सही जोड़े को छाँटिए –
(A) विवादास्‍पद – विवादित
(B) विपुल – अविलंब
(C) सक्षम – अक्षम
(D) सरस – विरस
उत्तर:-(C) सक्षम – अक्षम

प्रश्न.निम्न में से सही जोड़े को छाँटिए –
(A) प्रेम – क्रोध
(B) रुग्ण – बीमार
(C) रंगीन – सफेद
(D) भावी – अतीत
उत्तर:-(D) भावी – अतीत

प्रश्न.अपकार शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) भलाई
(B) उपकार
(C) अपयश
(D) निंदा
उत्तर:-(B) उपकार

प्रश्न.एकाग्र शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) चंचल
(B) चतुर
(C) चिन्‍तनशील
(D) ध्‍यानमग्‍न
उत्तर:-(A) चंचल

प्रश्न.गुरू शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) दीर्घ
(B) शिष्‍य
(C) लघु
(D) बड़ा
उत्तर:-(C) लघु

प्रश्न.कृपा शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) अनुग्रह
(B) कृतज्ञ
(C) विग्रह
(D) कोप
उत्तर:-(D) कोप

प्रश्न.तिमिर शब्‍द का विलोम शब्‍द चयन कीजिए –
(A) प्रकाश
(B) उजाला
(C) आलोक
(D) अंधेरा
उत्तर:-(C) आलोक

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) धीर – अधीर
(B) नत – उन्‍नत
(C) मनुज – दनुज
(D) मिलन – त्याग
उत्तर:-(D) मिलन – त्याग

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) राग – द्वेष
(B) भोगी – योगी
(C) प्रारब्‍ध – पौरुष
(D) प्रात: – शाम
उत्तर:-(D) प्रात: – शाम

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) प्रेम – घृणा
(B) भोला – वाचाल
(C) प्रमुख – गौण
(D) निशीथ – मध्‍याह्न
उत्तर:-(B) भोला – वाचाल

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) बीमार – नीरोग
(B) मृद – कठोर
(C) रीता – पूरा
(D) युगल – एकल
उत्तर:-(C) रीता – पूरा

प्रश्न.निम्‍न में से गलत जोड़े का चयन कीजिए –
(A) वेदना – आनन्‍द
(B) लाघव – गौरव
(C) सुकृति – विकृति
(D) सुबोध – दुर्बोध
उत्तर:-(C) सुकृति – विकृति

प्रश्न.तिरस्‍कार शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) आदर
(B) सत्‍कार
(C) सम्‍मान
(D) अनादर
उत्तर:-(B) सत्‍कार

प्रश्न.दिवा शब्‍द का विलोम शब्द है –
(A) रात्रि
(B) शाम
(C) साय
(D) रात
उत्तर:-(A) रात्रि

प्रश्न.पालक शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) भक्षक
(B) नाशक
(C) पोषक
(D) घालक
उत्तर:-(B) नाशक

प्रश्न.भाग्य शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) सौभाग्य
(B) दुर्भाग्य
(C) पोर्वात्य
(D) कोई नहीं
उत्तर:-(B) दुर्भाग्य

प्रश्न.प्राय: शब्‍द का विलोम शब्‍द है –
(A) सामान्य
(B) बिरले
(C) कदाचित
(D) हमेशा
उत्तर:-(D) हमेशा

Tags:  विलोम शब्द प्रश्न उत्तर  राजस्थान की झीलों के प्रश्न  क्रिया के प्रश्न उत्तर  उपसर्ग के प्रश्न  राजस्थान के दुर्ग के प्रश्न  विलोम शब्द 2000  तत्सम तद्भव के प्रश्न  विशेषण के प्रश्न.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ