Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

प्रमुख हिन्दी कविताएँ एवं उनके लेखक

 प्रश्न.हजारीप्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित कौनसा एक निबंध संग्रह नहीं है?

(A) आलोक पर्व
(B) पुनर्नवा
(C) कुटज
(D) विचार और वितर्क
उत्तर:-(B) पुनर्नवा

प्रश्न.‘वल्‍लभ दिग्विजय’ कृति के रचयिता हैं –
(A) गोकुलनाथ
(B) नाभादास
(C) हरिराय
(D) यदुनाथ
उत्तर:-(D) यदुनाथ

प्रश्न.1942 ई. में प्रकाशित लेख ‘प्रगतिवाद : एक दृष्टि’ के रचयिता हैं –
(A) शिवदान सिंह चौहान
(B) मुक्तिबोध
(C) प्रेमचंद
(D) रामविलास शर्मा
उत्तर:-(B) मुक्तिबोध

प्रश्न.भारतेन्‍दुकालीन कविता का स्‍वर नहीं है –
(A) अंग्रेजों के प्रति आक्रोश
(B) ऐहिकता
(C) आध्‍यात्मिकता
(D) व्‍यंग्‍य एवं सुधार
उत्तर:-(C) आध्‍यात्मिकता

प्रश्न.‘छिताई वार्ता’ के रचनाकार हैं –
(A) नाभादास
(B) नारायणदास
(C) कुंभनदास
(D) छीत स्‍वामी
उत्तर:-(B) नारायणदास

प्रश्न.‘नेपाली क्रांति कथा’ शीर्षक रिपोर्ताज के रचयिता हैं-
(A) फणीश्‍वरनाथ ‘रेणु’
(B) अमृतराय
(C) डॉ. भगवतशरण उपाध्‍याय
(D) विवेकी राय
उत्तर:-(A) फणीश्‍वरनाथ ‘रेणु’

प्रश्न.‘हवा में हस्‍ताक्षर’ शीर्षक काव्‍य-संग्रह के रचयिता हैं –
(A) अशोक वाजपेयी
(B) कैलाश वाजपेयी
(C) ज्ञानेन्‍द्रपति
(D) चंद्रकांत देवताले
उत्तर:-(B) कैलाश वाजपेयी

प्रश्न.‘नये इलाके में’ शीर्षक काव्‍य-संग्रह के रचयिता हैं –
(A) प्रकाश मनु
(B) अरुण कमल
(C) शिरीष ढोबले
(D) गिरधर राठी
उत्तर:-(B) अरुण कमल

प्रश्न.निम्‍न में से कौनसा एक साम्‍यवादी उपन्‍यासकार नहीं है?
(A) राहुल सांकृत्‍यायन
(B) यशपाल
(C) रांगेय राघव
(D) मोहन राकेश
उत्तर:-(D) मोहन राकेश

प्रश्न.‘भारतीय संस्‍कृति के स्‍वर’ निबंध संग्रह के रचयिता हैं –
(A) महादेवी वर्मा
(B) मैथिलीशरण गुप्‍त
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) इन्‍द्रनाथ मदान
उत्तर:-(A) महादेवी वर्मा

प्रश्न.‘ठलुआ बुद्धिजीवी’ चर्चित निबंध के रचयिता हैं –
(A) गुलाबराय
(B) विजयदेवनारायण साही
(C) डॉ. नगेन्‍द्र
(D) श्रीकांत वर्मा
उत्तर:-(A) गुलाबराय

प्रश्न.‘शेष स्‍मृतियाँ’ संस्‍मरण-संग्रह के रचयिता हैं –
(A) रघुवीर सहाय
(B) रघुवीर सिंह
(C) श्रीराम वर्मा
(D) बनारसीदास चतुर्वेदी
उत्तर:-(B) रघुवीर सिंह

प्रश्न.निर्मल वर्मा कृत यात्रावृत्त संग्रह ‘चीड़ों पर चाँदनी’ का प्रकाशन वर्ष है –
(A) 1961 ई.
(B) 1962 ई.
(C) 1963 ई.
(D) 1964 ई.
उत्तर:-(D) 1964 ई.

प्रश्न.भारत पाक युद्ध के संदर्भ में लिखा गया रिपोर्ताज ‘वे लड़ेंगे हजार साल’ के रचयिता हैं –
(A) धर्मवीर भारती
(B) विवेकी राय
(C) रांगेय राघव
(D) शिवसागर मिश्र
उत्तर:-(D) शिवसागर मिश्र

प्रश्न.निम्‍नलिखित रचना व रचनाकारों का कौनसा एक युग्‍म सही नहीं है –
(A) श्‍यामसुंदर दास – ‘रूपक रहस्‍य’
(B) गुलाबराय – ‘नवरस’
(C) नंददुलारे वाजपेयी – ‘हिन्‍दी साहित्‍य : बीसवीं सदी’
(D) मुक्तिबोध – ‘आलोचना के मान’
उत्तर:-(D) मुक्तिबोध – ‘आलोचना के मान’

प्रश्न.‘अब गरीबी हटाओ’ शीर्षक नाटक के रचयिता हैं –
(A) भीष्‍म साहनी
(B) मणि मधुकर
(C) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना
(D) शंकर शेष
उत्तर:-(C) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना

प्रश्न.निम्‍नलिखित में से कौनसा एक युग्‍म सही है?
(A) मुद्राराक्षस – ‘योर्स फेथफली’
(B) मोहन राकेश – ‘अधूरी आवाज’
(C) विष्‍णु प्रभाकर – ‘चिंदिंयों की एक झालर’
(D) गिरिराज किशोर – ‘दुलारी बाई‘
उत्तर:-(A) मुद्राराक्षस – ‘योर्स फेथफली’

प्रश्न.‘ताई’ सुप्रसिद्ध कहानी के रचयिता हैं –
(A) ज्‍वालादत्त शर्मा
(B) प्रेमचन्‍द
(C) विश्‍वम्‍भरनाथ शर्मा ‘कौशिक’
(D) भगवतीचरण वर्मा
उत्तर:-(C) विश्‍वम्‍भरनाथ शर्मा ‘कौशिक’

प्रश्न.भीष्‍म साहनी की आत्‍मकथा का नाम है –
(A) अतीत के चलचित्र
(B) आज के अतीत
(C) बहती गंगा
(D) अपनी बात
उत्तर:-(B) आज के अतीत

प्रश्न.‘चौरासी वैष्‍णवन की वार्ता’ के रचनाकार हैं –
(A) विट्ठलनाथ
(B) वल्‍लभाचार्य
(C) गोकुलनाथ
(D) गोपीनाथ
उत्तर:-(C) गोकुलनाथ

प्रश्न.‘कोहरे में कैद रंग’ शीर्षक उपन्‍यास के रचयिता हैं –
(A) शिवप्रसाद सिंह
(B) गोविन्‍द मिश्र
(C) राजकमल चौधरी
(D) चतुरसेन शास्‍त्री
उत्तर:-(B) गोविन्‍द मिश्र

प्रश्न.‘सूखता हुआ तालाब’ उपन्‍यास के रचनाकार हैं –
(A) लक्ष्‍मीकांत वर्मा
(B) भारतभूषण अग्रवाल
(C) शैलेष मटियानी
(D) रामदरश मिश्र
उत्तर:-(D) रामदरश मिश्र

प्रश्न.‘नशा’ कहानी के रचयिता हैं –
(A) प्रेमचन्‍द
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(D) अज्ञेय
उत्तर:-(A) प्रेमचन्‍द

प्रश्न.‘विपात्र’ उपन्‍यास के रचयिता हैं –
(A) अज्ञेय
(B) जैनेन्‍द्र
(C) मुक्तिबोध
(D) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना
उत्तर:-(C) मुक्तिबोध

प्रश्न.रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित ‘उर्वशी’ का प्रकाशन वर्ष है –
(A) 1960 ई.
(B) 1961 ई.
(C) 1965 ई.
(D) 1971 ई.
उत्तर:-(B) 1961 ई.

प्रश्न.‘झूठी है तेतरी दादी’ शीर्षक कहानी संग्रह के रचयिता हैं –
(A) मिथिलेश्‍वर
(B) संजीव
(C) नरेन्‍द्र कोहली
(D) हिमांशु जोशी
उत्तर:-(B) संजीव

प्रश्न.‘हजार घोड़ों का सवार’ चर्चित उपन्‍यास के रचयिता हैं –
(A) यादवेन्‍द्र शर्मा ‘चन्‍द्र’
(B) मणि मधुकर
(C) फणीश्‍वरनाथ ‘रेणु’
(D) भगवती प्रसाद वाजपेयी
उत्तर:-(A) यादवेन्‍द्र शर्मा ‘चन्‍द्र’

प्रश्न.‘सुख सागर तरंग’ के रचयिता हैं –
(A) मतिराम
(B) सेनापति
(C) पद्माकर
(D) देव
उत्तर:-(D) देव

प्रश्न.‘भारत-दुर्दशा’ के रचनाकार हैं –
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) मिश्रबन्‍धु
(C) बालकृष्‍ण भट्ट
(D) दूधनाथ सिंह
उत्तर:-(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

प्रश्न.‘पृथ्‍वीराज की आँखें’ प्रसिद्ध एकांकी के रचयिता हैं –
(A) जगदीशचन्‍द्र माथुर
(B) उदयशंकर भट्ट
(C) रामकुमार वर्मा
(D) उपेन्‍द्रनाथ ‘अश्‍क’
उत्तर:-(C) रामकुमार वर्मा

प्रश्न.‘अपोलो का रथ’ शीर्षक रचना के रचयिता हैं –
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) श्रीराम वर्मा
(C) कन्‍हैयालाल नंदन
(D) गोविंद मिश्र
उत्तर:-(A) श्रीकांत वर्मा

प्रश्न.‘नई कविता और अस्तित्‍ववाद’ कृति के रचयिता हैं –
(A) सर्वेश्‍वरदयाल सक्‍सेना
(B) रामविलास शर्मा
(C) मुक्तिबोध
(D) त्रिलोचन
उत्तर:-(B) रामविलास शर्मा

प्रश्न.‘सभा की सभ्‍यता’ संस्‍मरण के रचयिता हैं –
(A) पदमसिंह शर्मा
(B) राधाचरण गोस्‍वामी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) श्रीराम शर्मा
उत्तर:-(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न.‘अंगूर की बेटी’ शीर्षक नाटक के रचयिता हैं –
(A) अज्ञेय
(B) गोविंद वल्‍लभ पन्‍त
(C) सेठ गोविंददास
(D) चतुरसेन शास्‍त्री
उत्तर:-(B) गोविंद वल्‍लभ पन्‍त

प्रश्न.‘हार की जीत’ कहानी किस प्रकार की है?
(A) आदर्शवादी
(B) प्रकृत यथार्थवादी
(C) यथार्थवादी
(D) आदर्शोन्‍मुख यथार्थवादी
उत्तर:-(D) आदर्शोन्‍मुख यथार्थवादी

Tags: famous hindi poets and writers  famous hindi poets of india  list of famous hindi writers  modern hindi poets  hindi writer name  top hindi writer  hindi literature  best hindi poetry books प्राचीन काल के कवि के नाम  कविता और कवि का नाम  भारत के कवि  कवियों के नाम और उनकी रचनाएँ  प्रसिद्ध हिंदी कविताएँ PDF  आधुनिक काल के कवि और उनकी रचनाएँ  भारत के प्रमुख कवि  हिंदी साहित्य की कविताएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ