Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

छंदो के महत्वपर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न.निम्‍न में से असुमेलित विकल्‍प है –
रचना – रचनाकार
(A) छन्‍दोविचिति – जनाश्रयी
(B) छन्‍द: सूत्र – पिंगल
(C) सुवृत्त तिलक – क्षेमेन्‍द्र
(D) वृत्त मुक्‍तावली – भट्ट शेखर
उत्तर:- (D) वृत्त मुक्‍तावली – भट्ट शेखर

प्रश्न.निम्‍न में से सुमेलित विकल्‍प है –
रचना – रचनाकार
(A) छन्‍द मंजरी – मतिराम
(B) पिंगल प्रकाश – परमानन्‍द
(C) छन्‍द सारावली – जगन्‍नाथदास भानु
(D) पद्य रचना – डॉ. भोलाशंकर व्‍यास
उत्तर:- (C) छन्‍द सारावली – जगन्‍नाथदास भानु

प्रश्न.नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल।
अली कली ही सौं बंध्‍यो, आगे कौन हवाल।।

सही छंद का चयन कीजिए :
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) बरवै
(D) छप्‍पय
उत्तर:- (A) दोहा

प्रश्न.छंद शास्‍त्र (वैदिक छंद) के आदि प्रवर्तक हैं –
(A) ब्रह्मा
(B) विष्‍णु
(C) महेश
(D) बृहस्‍पति
उत्तर:- (A) ब्रह्मा

प्रश्न.छंद शास्‍त्र (लौकिक छंद) के सर्वप्रथम प्रस्‍तोता हैं –
(A) यास्‍क
(B) पिंगल
(C) सैतव
(D) माण्‍डव्‍य
उत्तर:- (B) पिंगल

प्रश्न.जो सुमिरत सिधि होई, गन नायक करिवर बदन।
करहु अनुग्रह सोई, बुद्धि रासि सुभ गुन सदन।।

सही छंद का चयन कीजिए :
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) बरवै
(D) सोरठा
उत्तर:- (D) सोरठा

प्रश्न.मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी।।

सही छंद का चयन कीजिए :
(A) सोरठा
(B) सवैया
(C) चौपाई
(D) दोहा
उत्तर:- (C) चौपाई

प्रश्न.कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए।
हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए।।

सही छंद का चयन कीजिए :
(A) कवित्त
(B) बरवै
(C) हरिगीतिका
(D) घनाक्षरी
उत्तर:- (C) हरिगीतिका

प्रश्न.रसखानि कबौं इन आँखिन ते ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।
सही छंद का चयन कीजिए :
(A) दोहा
(B) सवैया
(C) मालिनी
(D) सोरठा
उत्तर:- (B) सवैया

प्रश्न.वर्ण, मात्रा, गति, यति आदि के नियन्त्रित रचना को क्‍या कहते हैं?
(A) छन्‍द
(B) दोहा
(C) अलंकार
(D) रस
उत्तर:- (A) छन्‍द

प्रश्न.छन्‍द की प्रत्‍येक पंक्ति को क्‍या कहते हैं?
(A) वाक्‍य
(B) चौपाई
(C) चरण
(D) यति
उत्तर:- (C) चरण

प्रश्न.प्रवाह लाने के लिए छन्‍द की पंक्ति में ठहरना कहलाता है –
(A) गति
(B) यति
(C) तुक
(D) लय
उत्तर:- (B) यति

प्रश्न.कोई भी छन्‍द किसमें विभक्‍त रहता है?
(A) चरणों में
(B) यति में
(C) उपर्युक्‍त दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) उपर्युक्‍त दोनों में

प्रश्न.रसखानि कबौं इन आँखिन ते ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।
सही छंद का चयन कीजिए :
(A) दोहा
(B) सवैया
(C) मालिनी
(D) सोरठा
उत्तर:- (B) सवैया

प्रश्न.जिस छन्‍द के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती हैं, वह छंद कहलाता है –
(A) रोला
(B) चौपाई
(C) कुण्‍डलिया
(D) दोहा
उत्तर:- (D) दोहा

प्रश्न.छन्‍द की रचना किसके द्वारा होती है?
(A) गणों के समायोजन से
(B) स्‍वर के समायोजन से
(C) ध्‍वनियों के समायोजन से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) गणों के समायोजन से

प्रश्न.24-24 मात्राओं की दो पंक्तियों वाले छंद को क्‍या कहते हैं?
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) कुण्‍डलिया
(D) रोला
उत्तर:- (B) दोहा

प्रश्न.वर्ण, मात्रा, गति, यति आदि के नियन्त्रित रचना को क्‍या कहते हैं?
(A) छन्‍द
(B) दोहा
(C) अलंकार
(D) रस
उत्तर:- (A) छन्‍द

प्रश्न.छन्‍द मुख्‍य रूप से कितने प्रकार के होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छ:
उत्तर:- (C) चार

प्रश्न.छन्‍द-बद्ध पंक्ति में प्रयुक्‍त स्‍वर-व्‍यंजन की समानता को कहते हैं –
(A) चरण
(B) यति
(C) तुक
(D) गण
उत्तर:- (C) तुक

प्रश्न.चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छन्‍द को क्‍या कहते हैं?
(A) मात्रिक सम छन्‍द
(B) मात्रिक विषम छन्‍द
(C) मात्रिक अर्द्धसम छन्‍द
(D) उपर्युक्‍त सभी
उत्तर:- (A) मात्रिक सम छन्‍द

प्रश्न.छन्‍द का सर्वप्रथम उल्‍लेख कहाँ मिलता है?
(A) ऋग्‍वेद
(B) उपनिषद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
उत्तर:- (A) ऋग्‍वेद

प्रश्न.कुण्‍डली छ: चरण वाले छन्‍द को कहते हैं। इसके प्रत्‍येक चरण में कितनी मात्राएं होती हैं ?
(A) 11
(B) 13
(C) 16
(D) 24
उत्तर:- (D) 24

प्रश्न.छन्‍दशास्‍त्र में ‘दशाक्षर’ किसे कहते हैं?
(A) दस वर्णों के समूह को
(B) ल और ग वर्णों को
(C) आठ वर्णों के समूह को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) ल और ग वर्णों को

प्रश्न.चरणों की मात्रा, यति और गति के आधार पर छन्‍द किस प्रकार के हैं?
(A) सम और विषम
(B) सम, विषम और अर्द्धसम
(C) मुक्‍त और मात्रिक
(D) साधारण और दण्‍डक
उत्तर:-(B) सम, विषम और अर्द्धसम 

प्रश्न.शिल्‍पगत आधार पर दोहे से उल्‍टा छन्‍द है –
(A) रोला
(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) बरवै
उत्तर:- (C) सोरठा

प्रश्न.‘वंशस्‍थ’ छन्‍द होता है –
(A) जाति छंद
(B) वृत्त छंद
(C) अर्द्धसम छंद
(D) दण्‍डक छंद
उत्तर:- (B) वृत्त छंद

प्रश्न.‘वसन्‍ततिलका’ छंद के सन्‍दर्भ में असंगत है –
(A) यह शक्‍वरी जाति का वर्णिक सम छंद होता है।
(B) इसके प्रत्‍येक चरण में 14 वर्ण होते हैं।
(C) इसमें क्रमश: तगण, भगण, जगण, भगण व अंत में दो गुरु वर्ण होते हैं।
(D) इसमें यति प्रत्‍येक चरण में होती है।
उत्तर:- (C) इसमें क्रमश: तगण, भगण, जगण, भगण व अंत में दो गुरु वर्ण होते हैं।

प्रश्न.मालिनी छंद की जाति है –
(A) शक्‍वरी
(B) अतिशक्‍वरी
(C) अत्‍यष्टि
(D) प्रकृति
उत्तर:- (B) अतिशक्‍वरी

प्रश्न.गणों की संख्‍या होती है –
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस
उत्तर:- (B) आठ


प्रश्न.मैथिलीशरण गुप्‍त जी के काव्‍य से उन्‍हें कौन से छंद प्रिय होने का प्रमाण मिलता है?
(A) वार्णिक एवं मात्रिक
(B) सम एवं विषम
(C) वार्णिक एवं सम
(D) मात्रिक एवं सम
उत्तर:- (D) मात्रिक एवं सम

प्रश्न.प्रत्‍येक चरण में ‘मगण, भगण, नगण, तगण, तगण, गुरु, गुरु’ किस छंद में मिलते हैं ?
(A) द्रुतविलम्बित
(B) मंदाक्रान्‍ता
(C) मालिनी
(D) वसंततिलका
उत्तर:- (B) मंदाक्रान्‍ता

प्रश्न.वर्ण संख्‍या के आधार पर छंदों का सही आरोही क्रम है –
(A) वंशस्‍थ, मंदाक्रांता, वसंततिलका, मालिनी
(B) वंशस्‍थ, मालिनी, वसंततिलका, मंदाक्रांता
(C) वंशस्‍थ, वसंततिलका, मालिनी, मंदाक्रांता
(D) मंदाक्रांता, मालिनी, वसंततिलका, वंशस्‍थ
उत्तर:- (C) वंशस्‍थ, वसंततिलका, मालिनी, मंदाक्रांता

प्रश्न.सोरठा छंद में कुल मात्राएँ होती हैं –
(A) 11
(B) 13
(C) 24
(D) 48
उत्तर:- (D) 48

प्रश्न.किस छंद के प्रत्‍येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं –
(A) चौपई
(B) चौपाई
(C) चउपई
(D) उक्‍त सभी
उत्तर:- (B) चौपाई

प्रश्न.कुण्‍डलिया’ छंद के संदर्भ में असंगत तथ्‍य है –
(A) यह विषम मात्रिक छंद होता है
(B) यह दोहा व रोला छंदों को मिलाकर बनाया जाता है
(C) इसमें ‘रोला’ छंद का प्रथम चरण ‘दोहा’ छंद के प्रथम चरण में दोहराया जाता है।
(D) इसे गाथा छंद भी कहा जाता है।
उत्तर:- (C) इसमें ‘रोला’ छंद का प्रथम चरण ‘दोहा’ छंद के प्रथम चरण में दोहराया जाता है।

प्रश्न.‘रोला’ छंद होता है –
(A) मात्रिक सम
(B) मात्रिक अर्द्ध सम
(C) वर्णिक सम
(D) वर्णिक अर्द्ध सम
उत्तर:- (A) मात्रिक सम

प्रश्न.‘गीतिका’ छंद के प्रत्‍येक चरण में मात्राएँ होती हैं –
(A) 22
(B) 24
(C) 26
(D) 28
उत्तर:- (C) 26

प्रश्न.दोहा छंद में कुल मात्राएँ होती हैं –
(A) 11
(B) 13
(C) 24
(D) 48
उत्तर:- (D) 48

प्रश्न.किस छंद के विषम चरणों में 15 – 15 व सम चरणों में 13 – 13 मात्राएँ होती हैं –
(A) रोला
(B) दोहा
(C) उल्‍लाला
(D) बरवै
उत्तर:- (C) उल्‍लाला

प्रश्न.निम्‍न में से ‘कवित्त’ छंद के संदर्भ में असत्‍य कथन है –
(A) इसके प्रत्‍येक चरण में 31 मात्राएँ होती हैं
(B) इसमें क्रमश: 16 व 15 वर्णों पर यति होती है
(C) इसमें लघु – गुरु के नियम लागू नहीं होते हैं।
(D) यह दंडक श्रेणी का छंद है।
उत्तर:- (A) इसके प्रत्‍येक चरण में 31 मात्राएँ होती हैं

प्रश्न.‘आठ जगण + एक लघु’ = ……. सवैया
(A) कुंदलता
(B) लवंगलता
(C) चकोर
(D) मालती
उत्तर:- (B) लवंगलता

प्रश्न.किस सवैया में आठ भगण होते हैं –
(A) चकोर
(B) दुर्मिल
(C) किरीट
(D) अरसात
उत्तर:- (C) किरीट

प्रश्न.‘सुन्‍दरी सवैया’ का लक्षण है –
(A) सात सगण + एक लघु
(B) सात सगण + एक गुरु
(C) आठ सगण + एक लघु
(D) आठ सगण + एक गुरु
उत्तर:- (D) आठ सगण + एक गुरु

प्रश्न.किस छंद के विषम चरणों में 12 – 12 व सम चरणों में 7 – 7 मात्राएँ होती हैं –
(A) रोला
(B) दोहा
(C) उल्‍लाला
(D) बरवै
उत्तर:- (D) बरवै

प्रश्न.‘छप्पय’ छंद किन छंदों के योग से बनता है –
(A) दोहा + रोला
(B) दाहा + उल्‍लाला
(C) रोला + उल्‍लाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) रोला + उल्‍लाला

प्रश्न.कौनसा छंद एक प्रकार के शब्‍द से आरंभ एवं समाप्‍त होता है?
(A) छप्‍पय
(B) रोला
(C) कुण्‍डलिया
(D) उल्लाला
उत्तर:- (C) कुण्‍डलिया

प्रश्न.‘सधेनु आते गृह ग्वाल बाल थे।’
(A) द्रुतविलम्बित
(B) वसन्‍ततिलका
(C) वंशस्‍थ
(D) मालिनी
उत्तर:- (C) वंशस्‍थ

प्रश्न.‘अत्‍यन्‍त प्‍यार सँग थे मिलते सबों से।’
(A) द्रुतविलम्बित
(B) वसन्‍ततिलका
(C) वंशस्‍थ
(D) मन्‍दाक्रान्‍ता
उत्तर:- (B) वसन्‍ततिलका

प्रश्न.‘हे प्रभो! आनंददाता ज्ञान हमको दीजिए।’
(A) गीतिका
(B) हरिगीतिका
(C) चौपाई
(D) सवैया
उत्तर:- (A) गीतिका

प्रश्न.निम्‍न में से कुल वर्णों की दृष्टि से असुमेलित विकल्‍प है ?
(A) अनुष्‍टुप् – 32
(B) त्रिष्‍टुप् – 44
(C) पंक्ति – 48
(D) प्रकृति – 84
उत्तर:- (C) पंक्ति – 48

प्रश्न.निम्‍न में से अर्द्धसम मात्रिक छंद नहीं है –
(A) सोरठा
(B) उल्‍लाला
(C) बरवै
(D) रोला
उत्तर:- (D) रोला

प्रश्न.‘तेलहु तूलहु पूँछ जरी न जरी जरी लंक जराइ जरी’
(A) मदिरा सवैया
(B) मालती सवैया
(C) सुमुखी सवैया
(D) चकोर सवैया
उत्तर:- (A) मदिरा सवैया

प्रश्न.‘दूलह श्री रघुनाथ बने, दुलही सिय सुंदर मंदिर मांही’
(A) मदिरा
(B) मालती
(C) सुमुखी
(D) चकोर
उत्तर:- (B) मालती

प्रश्न.‘सब सौं ललुआ मिलि के रहिये मन जीवन मूरि सुनो मनमोहन।’
(A) लवंगलता
(B) कुंदलता
(C) अरसात
(D) चकोर
उत्तर:- (B) कुंदलता

प्रश्न.‘किसको पुकारें यहाँ रोकर अरण्‍य बीच, चाहे जो करो शरण्‍य शरण तिहारे हैं।’
(A) मालिनी
(B) वसन्‍तलतिका
(C) कवित्त
(D) हरिगीतिका
उत्तर:- (C) कवित्त

प्रश्न.चुप हुई इतना कह मुग्ध हो,
ब्रज विभूति – विभूषण राधिका।
चरण की रज ले हरिबंध भी,
परम शांति समेत विदा हुए।।

(A) मदिरा सवैया
(B) दुर्मिल सवैया
(C) हरिगीतिका
(D) द्रुतविलम्बित
उत्तर:- (D) द्रुतविलम्बित

प्रश्न.‘तब तौ छबि पीवत जीवत है अब सोचत लोचन जात जरे।’
(A) मदिरा सवैया
(B) दुर्मिल सवैया
(C) किरीट सवैया
(D) अरसात सवैया
उत्तर:- (B) दुर्मिल सवैया

Tags: हे देवी यह नियम, सृष्टि में सदा अटल है  हिंदी के अति महत्वपूर्ण प्रश्न  छंद से संबंधित प्रश्न  छंद मॉक टेस्ट  हिंदी वर्णमाला के महत्वपूर्ण प्रश्न  हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न  हरिगीतिका किसका प्रिय छंद है  हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ