Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

जोधपुर जिला दर्शन - जोधपुर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Jodhpur District GK in Hindi : राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में जोधपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Jodhpur Zila Darshan - इस पोस्ट में जोधपुर जिले का सामान्य परिचय, जोधपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, जोधपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, जोधपुर के प्रमुख मंदिर, जोधपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, जोधपुर जिले के खनिज, जोधपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं जोधपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

जोधपुर जिले का सामान्य परिचय

  • जोधपुर शहर की स्थापना 1459 ईस्वी में राठौर शासक राव जोधा ने की थी।
  • जोधपुर में मेहरानगढ़ दुर्ग बना हुआ है जिसे जोधपुर दुर्ग भी कहा जाता है। इस मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण 1459 ईसवी में चिड़िया टूक पहाड़ी पर करवाया गया था।
  • जोधपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है : 22850 वर्ग किलोमीटर।
  •  जोधपुर जिले के उपनाम/प्राचीन नाम : मारवाड़, सूर्य नगरी, मरुधर, मरूवाड़, मरुकांतार प्रदेश, राजस्थान की ब्लू सिटी, थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार।
  •  जोधपुर की अक्षांशीय स्थिति : 26 डिग्री उत्तरी अक्षांश से 27 डिग्री 37 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
  •  जोधपुर की देशांतरीय स्थिति : 72 डिग्री 55 मिनट पूर्वी देशांतर से 73 डिग्री 52 मिनट पूर्वी देशांतर तक।

जोधपुर जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

 नाग पंचमी का मेला : यह मेला जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में भादवा सुदी पंचम को भरता है।
 फलौदी मेला : यह मेला जोधपुर के फलौदी में माघ सुदी नवमी को भरता है।
 कापरड़ा पशु मेला : यह मेला जोधपुर के कापरड़ा में पौष सुदी 8 से 13 तक भरता है।
 धींगागवर बेंतमार मेला : यह मेला जोधपुर में वैशाख कृष्णा तृतीया को भरता है।
 वीरपुरी का मेला : यह मेला जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में श्रावण का अंतिम सोमवार को भरता है।
 बैजनाथ मेला : यह मेला मंडलनाथ में श्रावण के सोमवार को भरता है।
 खेजड़ी वृक्ष मेला : यह मेला जोधपुर के खेजड़ी क्षेत्र में भाद्रपद शुक्ला दशमी को भरता है।
 बाबा रामदेव जी का मेला : यह मसूरिया जोधपुर में भादवा सुदी दूज को भरता है।

जोधपुर जिले के प्रमुख मंदिर

  • अधरशीला रामदेव मंदिर
  • महामंदिर
  • सचिया माता का मंदिर, ओसियां 
  • नागणेची माता का मंदिर, मंडोर 
  • लटियाला माता का मंदिर, फलोदी 
  • चामुंडा माता का मंदिर, मेहरानगढ़ 
  • आई माता मंदिर, बिलाड़ा

 जोधपुर जिले के पर्यटन स्थल

खीचन गांव (जोधपुर), फलोदी, मेहरानगढ़ दुर्ग, उम्मेद भवन/छीतर पैलेस, अरना-झरना जलप्रपात, एक थंबा महल, चोखा महल, राजस्थान उच्च न्यायालय, जसवंतथड़ा (जोधपुर), चोखा महल, बुलानी महल, रानी सूर्य कंवर की छतरी, अखेराज सिंधियों की छतरी, प्रधानमंत्री राज सिंह चंपावत की छतरी, बिजोलाई के महल, तख्त विलास, दौलत खाना तलहटी महल, राइका बाग पैलेस, इंद्रराज सिंघवी की छतरी, मामा भांजा की छतरी, कागा की छतरी, गोरा धाय की छतरी, फतेह महल, मोती महल, सूरसागर महल, केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान (CAZRI), शुष्क वन अनुसंधान केंद्र (AFRI), राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान प्राच्य शिक्षा संस्थान, रूपायन शोध संस्थान, राजस्थान ओरिएंटल अनुसंधान संस्थान, राजस्थान शोध संस्थान, राष्ट्रीय कला मंडल, मीराबाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, सीमा सुरक्षा बल का फ्रंटियर मुख्यालय, कायलाना झील, बालसमंद झील, सरदार समंद झील, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, डॉ एस राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, एनर्जी खनन और पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, माचिया सफारी मृगवन, अमृता देवी कृष्ण मृगवन आदि।


जोधपुर जिले के प्रश्नोत्तर | Jodhpur GK Questions

  • रामस्नेही संप्रदाय की खेड़ापा शाखा कहां स्थित है - जोधपुर में 
  • रामस्नेही संप्रदाय की खेड़ापा शाखा के संस्थापक कौन थे - रामदास जी 
  • बिरला वाइट सीमेंट का कारखाना कहां स्थित है - खारिया खंगार (भोपालगढ़, जोधपुर) में 
  • विश्व का एकमात्र खेजड़ी वृक्ष मेला कहां लगता है - खेजड़ली, जोधपुर में 
  • देश का प्रथम कोयला आधारित बिजली घर कहां स्थित है - बाप, जोधपुर में 
  • देश का प्रथम मरू वानस्पतिक उद्यान कौन सा है - माचिया सफारी पार्क, जोधपुर 
  • देश की प्रथम खजूर पौधशाला कहां है - चौपासनी, जोधपुर में 
  • देश का पहला रेलवे मेडिकल कॉलेज कहां स्थित है - जोधपुर में 
  • विश्व का सबसे बड़ा रिहायसी महल कौन सा है - छीतर महल/उम्मेद भवन, जोधपुर।
  • राजस्थान के किस जिले की आकृति मयूराकार है - जोधपुर जिले की।
  • भारत का प्रथम राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां है - मंडोर, जोधपुर में।
  • भारत का प्रथम सौर ऊर्जा चलित फ्रिज कहां स्थित है - बालेसर, जोधपुर में।
  • खंभाहीन शहर कौन सा है - जोधपुर।
  • देश एवं राजस्थान का पहला ऑनलाइन जिला न्यायालय कौन सा है - जोधपुर जिला न्यायालय।
  • राजस्थान का सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौन सा है - जोधपुर जिला।
  • राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क स्थान कौन सा है - फलोदी, जोधपुर।
  • लाल मिर्च के लिए जोधपुर का कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है - मथानिया।
  • राजस्थान का सर्वाधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र वाला जिला कौन सा है - जोधपुर जिला।
  • मारवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की - जय नारायण व्यास ने 1934 ईस्वी में।
  • मारवाड़ किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया - चांदमल सुराणा एवं जयनारायण व्यास ने।
  • मारवाड़ लोक परिषद का गठन किसने किया - 1938 में सुभाष चंद्र बोस ने।
  • राखी हवेली, पुष्य हवेली, पोकरण हवेली, बड़े मियां की हवेली कहां स्थित है - जोधपुर में।
राजस्थान जिला दर्शन की इस पोस्ट में जोधपुर जिला दर्शन को पूरा किया गया है। Jodhpur Zila Darshan - इस पोस्ट में जोधपुर जिले का सामान्य परिचय, जोधपुर जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, जोधपुर जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, जोधपुर के प्रमुख मंदिर, जोधपुर के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, जोधपुर जिले के खनिज, जोधपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं जोधपुर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
Tags : Jodhpur Jila Darshan, Jodhpur District GK in Hindi, Jodhpur GK Questions, Jodhpur Zila Darshan, Jodhpur samanya gyan Questions, Jodhpur GK in Hindi, Jodhpur District Judge Tourism Place Collector city photo pincode population, utkarsh classes jodhpur jila darshan itihas pdf, jodhpur jila darshan pdf.