Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार से सम्बंधित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

  • राजस्थान के कौनसे जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है - गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर |
  • किस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है - प्रतापगढ़ |
  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी है - 1070 किमी|
  • राजस्थान के कोनसे जिले की सीमा मध्यप्रदेश से संयुक्त है - झालावाड़ |
  • राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का है - 10.41%|
  • जैसलमेर की पाकिस्तान से लगने वाली कुल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई कितनी है - 464 किलोमीटर।
  • बाड़मेर की पाकिस्तान से लगने वाली कुल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई कितनी है - 228 किलोमीटर।
  • राजस्थान राज्य की आकृति - विषमकोणीय (चतुर्भुजाकर )
  • कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है - बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर।
  • राजस्थान की दक्षिणी पूर्वी सीमा पर स्थित पडोसी राज्य का नाम क्या है - मध्य प्रदेश।
  • जालोर , बाड़मेर , सिरोही व जैसलमेर में से किस एक जिले की सीमा गुजरात व पाकिस्तान से लगती है - बाड़मेर।
  • जैसलमेर , जयपुर, भीलवाड़ा और सीकर में से किस एक जिले की सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है - जैसलमेर।
  • राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई कितनी है - 869 किलोमीटर।
  • राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की कुल लम्बाई कितनी है - 826 किलोमीटर।
  • राजस्थान से कितने भारतीय राज्यों की सीमा लगती है - पांच।
  • राजस्थान की किस देश के साथ लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है- पाकिस्तान।
  • राजस्थान की पूर्व के पश्चिम चौड़ाई और उत्तर से दक्षिण लम्बाई में अंतर कितना है - 43 किलोमीटर।
  • किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है - पाली।
  • बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर , बीकानेर में से कौनसा एक अंतररष्ट्रीय सीमा पर स्थित नहीं है - जोधपुर।
  • बीकानेर , जैसलमेर , बाड़मेर व गंगानगर में से कौनसा एक सबसे कम अंतररष्ट्रीय सीमा वाला जिला है - बीकानेर।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि राजस्थान का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला क्रमश है - जैसलमेर और धौलपुर।
  • राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले जैसलमेर का क्षेत्रफल कितना है - 38401 वर्ग किलोमीटर।
  • राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटे जिले धौलपुर का क्षेत्रफल कितना है - 3034 वर्ग किलोमीटर।
  • जैसलमेर , राजस्थान के सबसे छोटे जिले धौलपुर से कितना बड़ा है - 12. 66 गुना।
  • राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना है - 3,42,239 वर्ग किलोमीटर।
  • राजस्थान की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से लगती है - मध्यप्रदेश।
  • राजस्थान के वे जिले को अंतरष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय दोनों सीमा बनाते है - श्रीगंगानगर और बाड़मेर।
  • राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है - 5920 किलोमीटर।
  • राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा की कुल लम्बाई है -4850 किलोमीटर।
  • राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान सीमा के सर्वाधिक निकट है - श्रीगंगानगर।
  • राजस्थान राज्य के कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसँख्या का लगभग समान प्रतिशत कौनसा जिला रखता है - सिरोही।
  • राजस्थान का कौनसा शहर कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है - बांसवाड़ा।
  • राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है - श्रीगंगानगर।
  • राजस्थान का अधिकांश भाग किस भाग रेखा के उत्तर में स्थित है - कर्क रेखा।
  • मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है - दिल्ली , हरियाणा , उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश।
  • राजस्थान की सर्वाधिक अंतर्राज्यीय सीमा किस राज्य के साथ लगती है - मध्यप्रदेश ( 1600 किलोमीटर )
  • राजस्थान की न्यूनतम अंतर्राज्यीय सीमा किस राज्य के साथ लगती है - पंजाब (89 किलोमीटर )
  • राजस्थान के किस जिले से 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है - जैसलमेर।
 यह भी पढ़ें :-