Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग - 1

आज की इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान के पिछले वर्षों के एग्जाम में पूछे गए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शामिल किये गए है। आप सभी इसको पूरा जरूर पढ़ें :-

राजस्थान GK प्रश्नोत्तर

  • प्रताप सागर बांध - नागौर में।
  • राणा प्रताप सागर बांध - चितौड़गढ़।
  • भोपालगढ़ दुर्ग - खेतड़ी ( झुंझुनू ) में।
  • भूपालसागर झील - चितौड़गढ़ में।
  • भोपाल सागर ( गेप सागर ) - डूंगरपुर में।
  • भोपाल सागर ( कस्बा ) - चितौड़गढ़ में।
  • पिपलाज माता मंदिर - ब्यावर ( अजमेर )
  • पीपल्दा माता का मंदिर - ओसियाँ ( जोधपुर )
  • पिप्पलाद माता का मंदिर-ऊनवास ( हल्दीघाटी , राजसमंद )
  • रेल बाबा - किशनलाल सोनी ( बूंदी )
  • वाटर मैन - राजेंद्रसिंह ( अलवर ) (तरुण भारत संघ के संचालक )
  • बीकानेर रियासत की कुलदेवी - करणी माता।
  • हाथीभाटा - टोंक ( एक विशाल चट्टान पर उत्कीर्ण हाथी )
  • हाथी गांव - जयपुर में।
  • हाथी की ढाणी - बाड़मेर ( बेन्टोनाइट खनन क्षेत्र )
  • हाथी समारोह - जयपुर ( मार्च माह में )
  • शाहपुरा - जयपुर ( जयपुर का एक उपखण्ड )
  • शाहपुरा - भीलवाड़ा ( रामस्नेही सम्प्रदाय पीठ, फड़ चित्रण कला केंद्र )
  • बाड़ोली का शिव मंदिर - चितोड़गढ़ ( नागर शैली )
  • बाड़ोली की छतरी ( महाराणा प्रताप की छतरी ) - उदयपुर में।
  • अकबर की मस्जिद - आमेर ( जयपुर )
  • अकबर की छतरी - बयाना दुर्ग ( भरतपुर )
  • अकबर की सराय ( गणपतपुरा ) - अजमेर में।
  • वाकल बांध - उदयपुर में।
  • बांकली बांध - जालौर में।
  • मारवाड़ का लघु माउन्ट - शेखावाटी क्षेत्र
  • ग्रीन माउन्ट - मेजा बांध ( भीलवाड़ा ) की पाल पर विकसित पार्क।
  • तौल आंदोलन - जोधपुर।
  • खाट आंदोलन - चित्तौड़गढ़ ( दलित वर्ग द्वारा )
  • टाइगर मैन - कैलाश सांखला ( जोधपुर )
  • डाक टिकट वाले दादा - हकीम इब्राहिम खान ( जयपुर )
  • पानी वाली बहन जी - विमला कौशिक ( बीकानेर )
  • 'वीर विनोद' पुस्तक के रचयिता - श्यामल दास।
  • 'कृष्णमृग' तालछापर अभ्यारण्य (चूरू) में पाए जाते है।
  • 'राणा पूंजा' किस राजा का सेनापति था - राणा प्रताप।
  • टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक - अमीर खां पिण्डारी।
  • नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित किया - महाराणा राज सिंह ने।
  • उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है - अलवर।
  • महर्षि दयानन्द सरस्वती का स्वर्गवास किस स्थान पर हुआ था - अजमेर।
  • 'बातां री फुलवारी' नामक ग्रन्थ के रचयिता - विजयदान देथा।
  • जानकी लाल भांड ने राजस्थान की ' बहुरुपिया कला ' को विदेशों में प्रदर्शित किया था।
  • मकराना में मिलने वाला विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है - सेल्साइट।
  • सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत से है - जैसलमेर।
  • पर्यटन की दृष्टि से 'स्वर्णिम त्रिभुज ' (गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है - जयपुर-आगरा-दिल्ली।
  • 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरम्भ कहाँ से हुआ था - नसीराबाद।
  • राजस्थान का ' जलियावाला बाग़ ' के नाम से प्रसिद्ध स्थान ' मानगढ़ धाम ' किस जिले में है - बांसवाड़ा।
  • राजस्थान के किस जिले के पुलिस अधिकारीयों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्राप्त है - जयपुर एवं जोधपुर।
  • भील-गरासिया जनजाति में 'दापा' का क्या अर्थ है - कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धन राशि लेना।
  • ' मौताणी ' प्रथा क्या है - किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना।
  • अरावली पर्वत श्रृंखला की दूसरी सबसे ऊँची छोटी कौनसी है - सेर।
  • जयपुर शहर को ' गुलाबी रंग ' किस राजा के द्वारा दिया गया - रामसिंह द्वितीय द्वारा।
  • राजस्थान का ' राज्य पक्षी ' - गोडावण।
  • राजस्थान का ' राज्य वृक्ष ' - खेजड़ी।
  • राजस्थान का ' राज्य पशु ' - चिंकारा।
  • किस राजा को अभिनव भरताचार्य, हिन्दू सुरताण, छाप गुरु, दान गुरु, राय रायन की उपाधियों से जाना जाता है - राणा कुम्भा को।
  • ' सीताबाड़ी ' कहाँ स्थित है - बाराँ में।
  • ' सीताबाड़ी ' में किस जनजाति से सम्बंधित मेला लगता है - सहरिया।
  • बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले है , वे किस काल से सम्बंधित है - मौर्यकाल से।
  • ' रॉक फॉस्फेट ' की खान ' झामर कोटड़ा ' में स्थित है।
  • पुरा उत्खनन स्थल ' बागोर ' एवं ' नाडोल ' भीलवाड़ा और पाली जिले में स्थित है।
  • राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा है - उदयपुर।
  • भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है - डेगाना ( नागौर )
  • कांतली नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाए जाते है।
  • ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है - बीकानेर शैली की।
  • शिल्प शास्त्री मंडल द्वारा रचित ग्रन्थ ' रूप मंडन ' सम्बन्ध किस विषय से है - मूर्ति कला से।
  • अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है - बाँडी।
  • राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पॉवर स्टेशन कहाँ पर स्थित है - धौलपुर।
  • ' पन्नालाल बारूपाल कैनाल ' के जल का स्रोत ' हरिके बैराज बांध ' है।
  • किस औद्योगिक क्षेत्र को ' जापानी जोन ' के नाम से जाना जाता है - नीमराना को।
  • ' परवन परियोजना ' बारां जिले में स्थित है।
  • जिप्सम खनिज उर्वरकों के उत्पादन में काम में लिया जाता है।
  • राजस्थान में क्रीड़ा विश्वविधालय कहाँ स्थापित किया गया है - झुंझुनू में।
  • राजस्थान में कौनसा स्थान ' नमदा ' के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है - टोंक।
  • सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना डूंगरपुर जिले से सम्बंधित है।
  • ' खडीन ' वर्षा जल संग्रहण की परम्परागत विधि जैसलमेर में पायी जाती है।
  • पेट्रोलियम के उत्पादन में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।
  • राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सेवर ( भरतपुर ) में स्थित है।
  • राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले - चितोड़गढ़, उदयपुर , प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा।
  • किस किले को जीतने में अकबर को जयमल और फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा - चित्तौड़गढ़ के किले को जीतने में।
  • औद्योगिक संभावनाओं के आधार पर कौनसे जिले 'A' श्रेणी के अंतर्गत आते है - उदयपुर, अलवर, कोटा व भीलवाड़ा।
  • अश्वमेघ यज्ञ संपन्न करने वाला शासक कौन था - सवाई जयसिंह
  • राजस्थान के राजनीतिक जागरण में अग्रणी रहे ' त्याग भूमि ' नामक समाचार-पत्र के संपादक कौन थे - हरिभाऊ उपाध्याय।
  • कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है - जीणमाता का मेला एवं करणी माता का मेला।
  • राइका ( रेबारी ) जाति के आराध्य लोक देवता - पाबूजी।
  • राजस्थानी भाषा में ' दुविधा ' और ' अलेखु हिटलर ' जैसी कथाओं के रचयिता - विजयदान देथा।
  • किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की ' तृतीय ' राजधानी कहा है - दयाराम साहनी।
  • रावणहत्था क्या है - एक प्रकार का वाद्ययंत्र है।
  • किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार - नागरीदास।
  • राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिशचंद्र की राजधानी 'मंडोर' थी।
  • तेजाजी के जन्म स्थल का नाम - खड़नाल (खरनाल) नागौर में।
  • पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चंदेल शासक कौन था - परमर्दि देव।
  • 'मेमंद ' आभूषण सिर पर पहना जाता है।
  • साधु सीताराम दास ' बिजौलिया कृषक आंदोलन ' से सम्बंधित थे।
  • किस दुर्ग का प्रेवशद्वार ' नौलखा दरवाजा ' के नाम से जाना जाता है - रणथम्भौर दुर्ग का।
  • राजस्थान के कितने जिलों की सीमा रेखा किसी भी राज्य अथवा देश से नहीं लगती है - 8 जिले ( पाली , नागौर , टोंक , अजमेर, जोधपुर , दौसा, बूंदी ,राजसमंद )
  • राजस्थान में केंद्रीय विश्वविधालय स्थित है - किशनगढ़ (अजमेर) में।
  • महिला शिक्षा सदन की स्थापना किसने की - हरिभाऊ उपाध्याय।
  • बेंगु किसान आंदोलन आरम्भ हुआ - 1921 में।
  • कम्प्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर ' भीलवाड़ा ' में स्थित है।
  • राजस्थान में वाईमैक्स सेवा अजमेर से शुरू हुई थी।
  • अभ्रक सर्वाधिक भीलवाड़ा में पाया जाता है।
  • पॉवरलूम एडेड डिजाइन सेंटर ' भीलवाड़ा ' में स्थित है।
  • सफेद सीमेंट का कारखाना ' गोटन (नागौर ) में स्थित है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोकदेवता माने जाते है - तेजाजी।
  • राजस्थान की सबसे पुरानी दुग्ध डेयरी ' पद्मा ' अजमेर में स्थित है।
  • बीसलपुर सिंचाई योजना टोंक जिले में स्थित है।
  • अजमेर का संस्थापक - अजयराज।
  • राजस्थान में हैंडलूम का सबसे बड़ा केंद्र - किशनगढ़ (अजमेर )
  • बादशाह का मेला ब्यावर ( अजमेर ) में भरता है।
  • राजस्थान में हिंदुस्तान मशीन टूल्स फैक्ट्री - अजमेर में स्थित है।
  • निम्बार्क सम्प्रदाय का केंद्र है - सलेमाबाद ( अजमेर )
  • वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को किया जाता है - भीलवाड़ा।
  • राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी की फैक्ट्री खोली गई - भीलवाड़ा।
  • सामाजिक अंकेक्षण का कार्य राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ हुआ - भीलवाड़ा।
  • पुष्कर मेला किस तिथि को संपन्न होता है - कार्तिक पूर्णिमा।
  • राजस्थान का धातुनगर कहलाता है - नागौर।
  • तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया - अजयराज ने।
  • ' फूलडोल उत्सव ' रामस्नेही पंथ द्वारा मनाया जाता है।
  • संगमरमर की सबसे बड़ी मंडी कहाँ स्थित है - किशनगढ़ ( अजमेर )
  • ' नवीन राजस्थान ' नामक समाचार पत्र के संस्थापक कौन थे - विजयसिंह पथिक।
  • राजस्थान के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करती है - नागौर।
  • राजस्थान का जिब्रालटर किस दुर्ग को कहा जाता है - अजयमेरु ( तारागढ़ )
  • ' राजस्थान का मैनचेस्टर ' - भीलवाड़ा।
  • राणा सांगा का समाधी स्थल - मांडलगढ़ ( भीलवाड़ा ) में।
  • ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह - अजमेर में।
  • अरबी फ़ारसी शोध संस्थान टोंक में स्थित है।
  • बीसलपुर बांध ' बनास ' नदी पर स्थित है।
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति स्थापित की गयी - अजमेर जिले की भिनाय में 1905 में।
  • वह स्थान जहाँ पर राज्य पक्षी गोडावण पाया जाता है - सोंखलिया।
  • गढ़बीठली दुर्ग है - तारागढ़ ( अजमेर )
  • रंगनाथ जी का मंदिर कहाँ स्थित - पुष्कर ( अजमेर )
  • संत धन्ना का जन्म टोंक जिले में हुआ था।
  • राजस्व बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है - अजमेर।
  • राजस्थान की ' कुबड़पट्टी ' कहाँ पायी जाती है - नागौर और अजमेर के मध्य।
  • केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान स्थापित है - अविकानगर (टोंक ) में।
  • ' जसवंत जसो भूषण ' के रचयिता - मुरारीदान।
  • गर्भ गुंजन तोप कौनसे किले में है - तारागढ़ ( बूंदी )
  • ब्रजनगर के नाम से जाना जाता है - झालरापाटन को।
  • ' चौरासी खम्बों की छतरी ' स्थित है - बूंदी में।
  • राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला - झालावाड़।
  • राजस्थान का सबसे आर्द्र जिला - झालावाड़।
  • बीड़ी किस वृक्ष के पत्तों से बनाई जाती है - तेंदु।
  • राज्य में गन्ना उत्पादन में प्रथम जिला - बूंदी।
  • कोशवर्द्धन दुर्ग किस दुर्ग को कहते है - शेरगढ़।
  • राजस्थान में सर्वाधिक नदियां किस संभाग में बहती है - कोटा संभाग में।
  • राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते है - चम्बल बेसिन में।
  • राजस्थान के किस जिले में छबड़ा तापीय ऊर्जा केंद्र स्थित है - बारां।
  • चम्बल घड़ियाल अभ्यारण स्थित - कोटा में।
  • कोटा बैराज का निर्माण सिंचाई के उद्देश्य किया गया है।
  • राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौनसा है - कोटा।
  • नयनूराम ' बूंदी प्रजामंडल आंदोलन ' से सम्बंधित है।
  • बूंदी में ' रंगमहल ' का निर्माण छत्रसाल ने करवाया था।
  • कजली तीज ' भाद्रपद कृष्ण तृतीया ' को मनाई जाती है।
  • वंश भास्कर के रचयिता - सूर्यमल्ल मिश्रण।
  • राणा प्रताप सागर बांध ' चम्बल नदी ' पर स्थित है।
  • कन्यावध के विरुद्ध कानून बनाने वाला पहला जिला - कोटा।
  • पशु-पक्षी को किस चित्रकला में विशेष स्थान मिलता है - बूंदी शैली में।
  • जवाहर सागर बांध किस जिले में स्थित है - कोटा।
  • राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है - कोटा में।
  • मीठेशाह की दरगाह किस किले में स्थित है - गागरोन का किला ( झालावाड़ )
  • गागरोन दुर्ग ' जल दुर्ग ' की श्रेणी में आता है।
  • राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला - चूरू।
  • राजस्थान की प्रथम नहर - गंगनहर।
  • सिरेमिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है - बीकानेर में।
  • राज्य में खेल के सामान हेतु कोनसा जिला प्रसिद्ध है - हनुमानगढ़।
  • विश्नोई मत के प्रवर्तक है - जाम्भोजी।
  • जाम्भोजी द्वारा दिए गए उपदेश किस ग्रन्थ में है - जम्भ सागर।
  • कपिलमुनि की तपस्थली है - कोलायत ( बीकानेर )
  • बीकानेर की स्थापना किसके द्वारा की गयी - राव बीका।
  • राठोड़ों की देवी जिनका मंदिर बीकानेर में स्थित है - करणीमाता।
  • सबसे अधिक मात्रा में फलों का उत्पादन - श्रीगंगानगर में।
  • भटनेर का किला हनुमानगढ़ में स्थित है।
  • तालछापर कृष्णमृग अभ्यारण्य चूरू जिले में स्थित है।
  • बरसिंगसर ताप परियोजना किस जिले में स्थित है - बीकानेर में।
  • कालीबंगा शब्द का अर्थ है - काली चूड़ियां।
  • गोगामेड़ी का मेला हनुमानगढ़ में भरता है।
  • खजूर अनुसन्धान केंद्र बीकानेर में स्थित है।
 यह भी पढ़ें :- 
इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी की श्रृंखला में भाग-1 को शामिल किया गया है।